सनी देओल की बॉर्डर 2 23 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है जबकि फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, मोना सिंह और सोनम बाजवा भी नजर आएंगे. बॉर्डर 2 बजट लगभग 150 करोड़ रुपये है. फिल्म को एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. उनका नाम सर्च में है और वजह है उनके लिए प्यार और उनकी फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट.
सेंसर के लिए फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग हुई. इसके बाद जो रिव्यू सामने आए उनमें भी यही बताया जा रहा है कि फिल्म कमाल की बनी है. ये फिल्म वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली है लेकिन गल्फ कंट्रीज में रिलीज नहीं होगी. इनमें बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, साउदी अरब और UAE शामिल हैं. इसकी वजह फिल्म में एंटी पाकिस्तान कंटेंट होना है. पाकिस्तान में तो कोई सोच ही नहीं सकता कि बॉर्डर-2 देख ले. इसके पीछे की बड़ी वजह हैं खुद लीड हीरो सनी देओल. ऐसा इसलिए क्योंकि सनी देओल की फिल्में पाकिस्तान में बैन हैं.
पाकिस्तान में बैन हैं सनी देओल
सनी देओल ने बॉर्डर 2 से पहले देशभक्ति से सजी जो भी फिल्में बनाई हैं वे पाकिस्तान में रिलीज नहीं हुईं और इस लिस्ट में एक दो या तीन नहीं बल्कि पांच फिल्में हैं. सभी फिल्में भारत और पाकिस्तान की दुश्मनी के बैकड्रॉप पर थीं इसलिए इन फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज होने के लिए हरी झंडी नहीं मिली. पाकिस्तान में बैन सनी देओल की फिल्मों की बात करें तो इनमें बॉर्डर, गदर, इंडियन, मां तुझे सलाम, द हीरो जैसी फिल्में शामिल हैं.

पाकिस्तान में क्यों बैन हैं सनी देओल ?
सनी देओल की फिल्मों से ही साफ है कि उन्हें पाकिस्तान में बैन क्यों किया गया है. बताया भी यही जाता है कि सनी की फिल्में पाकिस्तान में बैन होने की सबसे बड़ी वजह देशभक्ति वाली फीलिंग है. इन फिल्मों में भारत देश के प्रति इतना प्यार, सम्मान और इज्जत होता है कि ये फिल्में पाकिस्तान में बैन होना साफ समझ आता है.
यह भी पढ़ें: 'बॉर्डर 2' बनेगी 2026 की पहली 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म! लकी साबित होगा नंबर 3, जानें क्या है कनेक्शन?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं