Pakistani child took catch like Suryakumar Yadav: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला तो याद ही होगा. डेविड मिलर जब तक क्रीज पर मौजूद थे. तबतक जीत टीम इंडिया से काफी दूर नजर आ रही थी. हालांकि, आखिरी ओवर में उन्होंने पंड्या की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया और उसमें वह काफी हद तक कामयाब भी हो गए थे, एल्किन सीमा रेखा पर मौजूद सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन तरीके से कैच लपकते हुए सबको हैरान कर दिया था. ठीक कुछ वैसा ही पाकिस्तान में एक लोकल मैच में देखने को मिला है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी बच्चों के कुछ वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. ये बच्चे पहाड़ी इलाके में क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. मैच के दौरान गेंदबाज के गेंद फेंकने के बाद बल्लेबाज ने पुल करते हुए बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन विकेटकीपिंग कर रहे बच्चे ने एक लंबी दौड़ लगाते हुए करीब-करीब असंभवकैच को संभव बना दिया.
What a catch! #cricketonmountain pic.twitter.com/nOkGv1H480
— Faizan Lakhani (@faizanlakhani) July 16, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ी पर चढ़ते समय और निचे गड्ढा होने की वजह से क्षेरक्षक एक बार अपना संतुलन खो बैठता है, लेकिन फिर जल्द ही संभलते हुए वह एक लंबी छलांग लगाता है और असंभव कैच को संभव बना देता है.
पाकिस्तानी बच्चे के इस हैरतअंगेज कैच पर क्रिकेट प्रेमी भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार है-
काश 11 नवंबर 2021 को हसन अली की बजाए ये खड़ा होता बाउंड्री पे.
Kash 11 Nov 2021 ko Hasan Ali ki bajae ye jhara hota boundary pe 😓
— Waqar Ahmed Afridi (@RealWaqarAfridi) July 16, 2024
मैं इस कैच को क्रिकेट इतिहास का सबसे महान कैच मानता हूं.
I rate this catch as greatest catch of cricketing history
— anand yadav (@ayadav1210) July 17, 2024
ग्रेट कैच
Great catch..👏👏👏👏👏
— Akshay (@Akshay64948644) July 17, 2024
बता दें इससे पहले टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाजी करने वाले एक छोटे बच्चे का वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था. जिसकी पाकिस्तान पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने भी खूब सराहना की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं