विज्ञापन
Story ProgressBack

Pakistan vs Ireland, T20 World Cup 2024: पाकिस्तान ने आयरलैंड को दी 3 विकेट से मात

T20 World Cup 2024 PAK vs IRE: एक बार को पाकिस्तान पर हार मंडराती दिखाई पड़ी, लेकिन निचले क्रम में अब्बास अफरीदी (17) और फिर बॉलिंग में उम्दा करने वाले शाहीन अफरीदी (नाबाद 13) ने आखिरी में दो छक्के जड़कर पाकिस्तान को 18.5 ओवरों में जीत का दीदार करा दिया.

Read Time: 3 mins
Pakistan vs Ireland, T20 World Cup 2024:  पाकिस्तान ने आयरलैंड को दी 3 विकेट से मात
Pakistan vs Ireland, T20 World Cup 2024:
लाउडरहिल:

Pakistan vs Ireland: जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के तहत रविवार को फ्लोरिडा के लॉउडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क  स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने लड़खड़ाने के बाद आयरलैंड को 3 विकेट से हरा दिया, लेकिन जिस अंदाज में पाकिस्तान जीता, यह उसके चाहने वालों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. जीत के लिए आसान 107 रन का पीछा करते हुए ओपनरों रिजवान (17) और सैम अयूब (17) ने कम स्कोर को देखते हुए धीमी और सतर्क शुरुआत की, लेकिन सैम आउट हुए, तो नियमित अंतराल पर बल्लेबाजों का पवेलियन लौटना शुरू हो गया. गनीमत यह रही कि एक छोर बाबर आजम (नाबाद 32 रन) थामे रखा, लेकिन बीच में फखर जमां (5), उस्मान खान (2), शादाब खान (0) और इमाद वसीम (4)  जब दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, तो एक बार को पाकिस्तान पर हार मंडराती दिखाई पड़ी, लेकिन निचले क्रम में अब्बास अफरीदी (17) और फिर बॉलिंग में उम्दा करने वाले शाहीन अफरीदी (नाबाद 13) ने आखिरी में दो छक्के जड़कर पाकिस्तान को 18.5 ओवरों में जीत का दीदार करा दिया.

SCORE BOARD 

पहली पाली में किस्तानी पेसरों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आयरलैंड को सिर्फ 106 रनों पर रोक दिया. वास्तव में एक समय जब आयरिश टीम ने 28 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे, तो सवाल यही हो रहे थे कि आयरलैंड 100 का स्कोर छू भी पाएगा या नहीं. पाकिस्तान से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद आयरलैंड की शुरुआत खराब रही, जब पहले ही ओवर में अफरीदी ने एंड्रयू बलबर्नी (0) और लोरकन टकर (2) को चलता कर दिया. और एक बार सुर बिगड़ा तो देखते ही देखते आयरलैंड को तीन झटके और लगे और उसके शीर्ष पांच बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके. निचले क्रम में जरूर उसके बल्लेबाजों ने कुछ जूझने की कोशिश की, गारेथ डेलनी ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, तो मार्क एडेर (15) और नंबर दस बल्लेबाज जोशुआ लिटिल (22) ने थोड़ी हिम्मत दिखाई, तो आयरलैंड कोटे के ओवरों में 9 विकेट पर 106 रन बनाने में सफल रहा. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और इमाद वसीम ने तीन-तीन, मोहम्मद आमिर ने दो और हैरिस रऊफ ने 1 विकेट लिया. मैच में खेलीं दोनों देशों की फाइनल XI इस प्रकार रहीं: 

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सैम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, उस्मान खान, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हैरिस रऊफ, मोहम्मद आमिर, अब्बास अफरीदी

आयरलैंड:  एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लॉर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Ind vs Aus: "वह टीम के बड़े भाई की तरह है...' ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने गिनाई वजह कि क्यों विश्व कप से बाहर हुए कंगारू
Pakistan vs Ireland, T20 World Cup 2024:  पाकिस्तान ने आयरलैंड को दी 3 विकेट से मात
Virat Kohli out on 24 runs flop show continue in t20 wc 2024 rashid khan sent to pavelion IND vs Afghanistan Super 8
Next Article
IND vs AFG: विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी, टी20 में राशिद खान के खिलाफ ऐसा रहा है रिकॉर्ड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;