
आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) में सराहनीय प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल पहले पहल तो T20 वर्ल्ड कप 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद बाबर सेना फाइनल मुकाबले तक नहीं पहुंच पाई. पाक टीम अभी इस बड़े सदमे से उभर भी नहीं पाई थी कि 27 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज उस्मान खान शिनवारी (Usman Khan Shinwari) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके सबको चौका दिया है.
पाक तेज गेंदबाज ने रेड बाल क्रिकेट से संन्यास लेने की वजह भी बताई है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लिखते हुए कहा है, 'मैं फिजियो जावेद मुगल को शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिनकी वजह से मैं क्रिकेट के मैदान में दोबारा वापसी कर सका और पूरी तरह से फिट महसूस कर रहा हूं. डॉक्टर्स और फिजियो के सलाह के अनुसार भविष्य में चोटिल होने से बचने के लिए मैं क्रिकेट का सबसे बड़ा प्रारूप छोड़ने का फैसला ले रहा हूं, जिससे आगे मेरा करियर और बढ़ सके. मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं.'
Thanks to @sportsphysiojav ALHAMDULILLAH I have made my comeback again from back injury and now I am absolutely fit but due to my Doctors and physio advises I have to leave Long format to avoid such injuries in future and prolong my Cricket career.I am Resigning from Red ball pic.twitter.com/63gy4J7RKS
— Usman khan shinwari (@Usmanshinwari6) November 16, 2021
Happy Birthday Yusuf Pathan: 39 साल के हुए युसूफ पठान, ODI में आठवें नंबर पर हासिल की है खास उपलब्धि
बता दें उस्मान खान शिनवारी ने पाक टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में महज एक मुकाबला खेला है. इस दौरान वह सफलता प्राप्त करने में कामयाब हो पाए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने देश के लिए 17 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 17 पारियों में 18.6 की एवरेज से 34 सफलता प्राप्त की है. इन दोनों प्रारूपों के अलावा उन्होंने पाक टीम के लिए 16 T20I मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 16 पारियों में 32.6 की एवरेज से 13 सफलता प्राप्त की है.
IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड फैंटेसी टिप्स, प्रिडिक्शंस
.