
पेशावर जल्मी ने क्वैटा ग्लैडिएटर्स को 1 रन से हरा दिया.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पेशावर जल्मी ने क्वैटा ग्लैडिएटर्स को 1 रन से हरा दिया.
पहला एलीमिनेटर मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया.
गेंदबाज उमैद आसिफ ने कुछ ऐसा किया जिससे वो चर्चा में आ गए हैं.
IPL के पहले मुश्किल में ऑफ स्पिनर सुनील नरेन, PSL के दौरान संदिग्ध एक्शन की शिकायत हुई
विकेट लेने के बाद उन्होंने टी-शर्ट उतारी तो अंदर आयरन मैन की सैंडो पहनी हुई थी. जिसे वो सब के सामने फ्लॉन्ट करते दिखे. उमैद ने मैच में दो महत्वपूर्ण विकेट लिए. सबसे पहले उन्होंने रिली रूसो को 8 रन पर चलता किया जिसके बाद महमदुल्ला को 19 रन पर बोल्ड किया. जिसके बाद उन्होंने अपनी जर्सी उतारी.
शाहिद अफरीदी ने किया वह कारनामा जो PSL में इससे पहले कभी नहीं हुआ, देखें VIDEO
Umaid "The Iron Man" Asif#HBLPSL #DilSeJaanLagaDe #PZvQG pic.twitter.com/r9DePlpXMz
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 20, 2018
पहले बल्लेबाजी करे हुए पेशावर जल्मी ने 157 रन बनाए. ऑलराउंडर लियाम डॉसन ने 35 गेंद पर शानदार 62 रन जड़े. जवाब में क्वैटा ने कड़ी टक्कर दी. लेकिन आखिर में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई और 1 रन से मुकाबला हार गई.
PSL: मजेदार वाकया..जब फील्डर का ध्यान आकर्षित करने के लिए बॉलर ने उसकी ओर फेंकी गेंद, देखें VIDEO
आसिफ के अलावा हसन अली, समीर गुल और वहाब रियाज ने 2-2 विकेट लिए. अब पेशावर का मैच कराची किंग्स से होगा. जिसके बाद जो टीम जीतेगी वो रविवार को इस्लामाबाद युनाइटिड से भिड़ेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं