विज्ञापन
This Article is From May 15, 2014

क्रिकेट शृंखलाएं बहाल करेंगे भारत और पाकिस्तान

लाहौर:

पाकिस्तान ने पुष्टि की है कि भारत के खिलाफ छह पूर्ण क्रिकेट शृंखलाएं खेलने पर सहमति बन गई है। इन दोनों देशों ने 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद द्विपक्षीय शृंखला नहीं खेली है। पाकिस्तान को अगले आठ वर्षों में चार शृंखलाओं की मेजबानी की उम्मीद है। उसके क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में भारत के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य संचालन अधिकारी सुभान अहमद ने कहा, पाकिस्तान के लिए 2015 से 2023 के भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के अनुसार, उसे भारत के साथ छह शृंखलाएं खेलनी हैं, जिनमें से चार की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। उन्होंने कहा कि इन छह शृंखलाओं में, ‘14 टेस्ट, 30 एकदिवसीय और 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं। पीसीबी को उम्मीद है कि इन शृंखलाओं के लिए जल्द से जल्द लिखित में कानूनी करार हो जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, भारत, भारत-पाक क्रिकेट, पीसीबी, बीसीसीआई, Pakistan, India, India-Pak Cricket, BCCI, PCB
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com