
मोहम्मद इरफान को इससे पहले निलंबित किया गया था (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर फिक्सिंग के साये में है
पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान सामने आया था यह मामला
पाकिस्तान के 5 क्रिकेटरों को निलंबित किया गया था
पाकिस्तान के लिए 4 टेस्ट और 60 वनडे खेल चुके इरफ़ान ने माफ़ी मांगी और अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि वह सीधे तौर पर स्पॉट फ़िक्सिंग या फिर किसी भी करह के ग़लत काम में शामिल नहीं थे. इरफ़ान पर बुकी से मिलने के बारे में बोर्ड को नहीं बताने का मुख्य आरोप है. आरोप लगने के बाद पीसीबी ने इरफ़ान को सस्पेंड कर दिया था, लेकिन अब पूरी जांच के बाद उन पर 6 महीने का बैन और 6 महीने का सस्पेंडेड बैन लगा है.
पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए पीएलएल में इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाड़ी इरफ़ान ने कहा, 'मुझसे दो बार बुकी ने मिलने की कोशिश की लेकिन मैंने पीसीबी की एंटी करप्शन यूनिट को यह नहीं बताकर ग़लत किया. यही मेरा गुनाह है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने अपनी ग़लती मान ली, लेकिन मैं किसी भी तरीके से स्पॉट फ़िक्सिंग या मैच फ़िक्सिंग में नहीं शामिल रहा हूं. मैं अपनी ग़लती के लिए पूरे देश से माफ़ी मांगता हूं और मुझे उम्मीद है कि फ़ैन्स मुझे माफ़ कर देंगें.'
34 साल के इरफ़ान पर बैन लगने के बाद चैंपियंस ट्रॉफ़ी में नहीं खेल सकेंगे. 215 सेंटीमीटर लंबे इरफ़ान ने पाकिस्तान के लिए 20 T20 मैच भी खेले हैं. पीसीबी ने इसी जांच के तहत शरजील ख़ान और खालिद लतीफ़ को पिछले महीने सस्पेंड किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं