Pakistan vs Australia, 3rd Test: लाहौर में तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी को नहीं था. दरअसल पाकिस्तान को ऑस्ट्रे्लिया ने 351 रनों का टारगेट दिया है और चायकाल तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 5 विकटे पर 190 रन बना लिए थे. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 5 विकेट की दरकार है. ऑस्ट्रेलिया की जीत के बीच पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) खड़े हैं. आजम चायकाल के समय तक 94 गेंद पर 46 रन बनाकर नाबाद हैं. लेकिन चायकाल से पहले बाबर आउट होते-होते बच गए. दरअसल पाकिस्तान की दूसरी पारी के 76वें ओवर में आजम ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर लियोन की गेंद पर कैच आउट होने से बच गए.
Thanks Umpire #AUSvsPAK
— Arsalan Shahzad (@ArsalanShahzed) March 25, 2022
A spectacular catch from Smith at slip but Australia chose not to review it.#PAKvAUS pic.twitter.com/ktW8VB6mQ0
हुआ ये कि 76वें ओवर की दूसरी गेंद पर बाबर पूरी तरह से चकमा खा गए और गेंद उनके ग्लब्स से लगकर स्लिप में खड़े स्मिथ की तरफ गई. ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान ने अपनी बायीं ओर छलांग लगाकर एक खूबसूरत कैच ले लिया. खिलाड़ियों ने आउट की अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट करार दे दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने DRS की अपील भी नहीं की, जिससे बाबर को जीवनदान मिल गया.
A spectacular catch from Smith at slip but Australia chose not to review it.
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 25, 2022
Is that glove or is it pad? #PAKvAUS pic.twitter.com/ogMDePIzRH
दरअसल बाद में टीवी रिप्ले में अल्ट्रा-एज से साफ पता चला कि गेंद बैटर के ग्लब्स पर लगकर स्लिप की ओर गई थी. जहां स्टीव ने कमाल का कैच ले लिया था. लेकिन कंगारू कप्तान कमिंस ने डीआरएल के बारे में नहीं सोचा जिससे आउट होकर भी पाकिस्तानी कप्तान नॉट आउट रहे. सोशल मीडिया पर लोग इस बारे में लगातार बात रहे हैं.
उमरान मलिक ने फेंकी 155+ Kmph की रफ्तार वाली खतरनाक बाउंसर, निकोलस पूरन का हुआ बुरा हाल- Video
बता दें कि पैट कमिंस ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की है और फवाद आलम और रिजवान को सस्ते में आउट कर पाकिस्तान पर दबाव बना दिया है.
आखिरी सत्र के शुरूआत में आउट हुए बाहर (UPDATE)
वैसे, अब आखिरी सत्र के शुरूआत में ही लियोन ने बाबर को आउट कर पाकिस्तान को हार के दरवाजे पर पहुंचा दिया है. बाबर का कैच भी स्मिथ ने ही लिया. पाकिस्तानी कप्तान 55 रन बनाने के बाद लियोन का शिकार बने. यानि बाबर बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं.
आईपीएल से पहले धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी, रवींद्र जडेजा बने नए कप्तान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं