IPL 2022 के आगाज से पहले सभी टीमें अभ्यास में लग गई है. 26 मार्च को आईपीएल का पहला मैच सीएसके और केकेआर के बीच खेला जाएगा. फैन्स आईपीएल का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. इस बार के आईपीएल में कई युवा खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं. उनमें से ही एक हैं जम्मू कश्मीर के उमरान मलिक (Umran Malik), मलिक ने पिछले सीजन में आईपीएल में डेब्यू किया था और अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों का नशा उतार दिया था. उमरान ने अपनी तेज गेंदबाजी से भविष्य के लिए उम्मीद जगा दी है. अब आईपीएल के नए सीजन से पहले एक बार फिर उमरान सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल उमरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी खतरनाक गेंदबाजी का जलवा दिख रहा है. शाहीन अफरीदी की 'Unplayable Ball' पर बोल्ड हुए वॉर्नर, आउट होने पर खड़े-खड़े पोज देते रहे- Video
वीडियो में मलिक अपनी खतरनाक तेज बाउंसर से अपनी ही टीम के बल्लेबाज वेस्टइंडीज के स्टार निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को परेशान कर रहे हैं. यही नहीं मलिक की बाउंसर गेंद से पूरन पूरी तरह से हैरान हो जाते हैं. जो गेंद पूरन को मलिक ने फेंकी थी वह गेंद 155+ Kmph की रफ्तार लिए हुए थे. इसके अगली बाउंसर पर वो पूरन को आउट भी कर देते. IPL 2022: CSK का कप्तान बनाए जाने के बाद जडेजा का आया पहला रिएक्शन, बोले- माही भाई हैं ना तो..- Video
Umran Malik to Nicholas Pooran:
— Kashmir Sports Watch (@Ksportswatch) March 23, 2022
Ball 1: A SCARY bouncer
Ball 2: Another bouncer and OUT
: @SunRisers #IPL #IPL2022 #SunrisersHyderabad pic.twitter.com/yoVrItcA42
उमरान मलिक की गेंद को देखकर फैन्स हैरान हैं और अब बस आईपीएल के आगाज होने का इंतजार कर रहे हैं. मलिक की गेंदबाजी पर हर किसी की नजर रहेगी. बता दें कि 29 मार्च को हैदराबाद की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस सीजन में अपना पहला मैच खेलेगी. 'सर' जडेजा को मिली CSK की कप्तानी, पुराने साथी सुरेश रैना ने किया रिएक्ट, इमोशनल होकर कही दिल छूने वाली बात
उमरान मलिक को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रिटेन किया है. इस बार भी मलिक हैदराबाद टीम की ओर से खेलते दिखेंगे. दरअसल पिछले आईपीएल में मलिक ने अपनी तेज गेंदबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया था जिसके बाद उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का नेट गेंदबाज चुना गया था.
सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम
केन विलियमसन (कप्तान), अब्दुल समद, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, निकोलस पूरन, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचिन
एडेन मार्करम, मार्यो यानसन, रोमारियो शेफर्ड, शॉन एबॉट, आर समर्थ, सौरभ दुबे, शशांक सिंह, विष्णु विनोद
ग्लेन फिलिप्स, फजलाक फारूकी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं