विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2022

PAK vs AUS: रमीज राजा ने की बाबर आजम की जमकर तारीफ, ड्रॉ के बारे में बोले कि...

PAK vs AUS: कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में बाबर ने तब 196 रन बनाए, जब पाकिस्तान जीत केलिए 506 रन का पीछा कर  रहा था. उनके अलावा मोहम्मद रिजवान (104) और अब्दुल्ला शफीक (96) ने भी उम्दा बल्लेबाजी की. 

PAK vs AUS: रमीज राजा ने की बाबर आजम की जमकर तारीफ, ड्रॉ के बारे में बोले कि...
पीसीबी के चेयरमैन रमीज राजा
नई दिल्ली:

PAK vs AUS: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख रमीज राजा अपनी टीम के पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ कराए टेस्ट से बहुत ही ज्यादा खुश हैं. और पीसीबी चीफ की खुशी का इससे बड़ी वजह बाबर आजम की 196 रन की पारी, जिसने इस टेस्ट को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभायी. कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में बाबर ने तब 196 रन बनाए, जब पाकिस्तान जीत केलिए 506 रन का पीछा कर  रहा था. उनके अलावा मोहम्मद रिजवान (104) और अब्दुल्ला शफीक (96) ने भी उम्दा बल्लेबाजी की. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: श्रेयस अय्यर अब डंके की चोट पर बोले कि कौन है उनका पसंदीदा कप्तान

अब रमीज राजा ने पीसीबी की ऑफिशियल  वेबसाइट पर अपलोड वीडियो में टीम को बधाई देते हुए कि मैच बचाने के संदर्भ में यह  पाकिस्तान का  अभी तक का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन है. उन्होंने कहा कि हमें एक बहुत ही शानदार टेस्ट मैच देखने को मिला. कुछ  टेस्ट मैच आपके चरित्र और इच्छाशक्ति की परीक्षा लेते हैं. उन्होंने कहा कि हमने देखा कि पाकिस्तान ने दो दिन बेहतरीन जज्बा दिखाया और मैच को बचाया. पाकिस्तान के लिए मैच बचाने के संदर्भ में यह उसका सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन है. 

यह भी पढ़ें:   सितारे सीमर को फिर नहीं मिली टीम में जगह, ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के लिए किया फाइनल XI का ऐलान

राजा ने आगे दबाव के पलों में बाबर के साहस और इच्छाशक्ति की तारीफ करते हुए कहा कि यह संभवत: बाबर आजम के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है. उन्होंने कहा कि  मैं नहीं जानता है कि बाबर के बारे में क्या कहूं. संभवत: उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. पूर्व ओपनर ने कहा कि जब आप जानते हैं कि आप अपनी गलतियां करना वहन कर सकते हैं, तो दबाव अपने आप बन जाता है. इसके अलावा नजदीकी फील्डर दबाव  बनाते हैं और  आपको प्रक्रिया को फिर से देखना होता है. लेकिन यह वास्तव में बहुत ही शानदार प्रदर्शन था.
 

VIDEO: IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com