विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2022

IPL 2022: श्रेयस अय्यर अब डंके की चोट पर बोले कि कौन है उनका पसंदीदा कप्तान

IPL 2022: राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में अय्यर से तीन ओवर गेंदबाजी भी करवायी थी. अय्यर ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘उसने मुझे तीन ओवर गेंदबाजी करने के लिये दी थी जैसा पहले किसी कप्तान नहीं किया था.

IPL 2022: श्रेयस अय्यर अब डंके  की चोट पर बोले कि कौन है उनका पसंदीदा कप्तान
IPL 2022: श्रेयस अय्यर इस साल लखनऊ के लिए खेलने जा रहे हैं
नयी दिल्ली:

IPL 2022: भारतीय बल्लेबाज और आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के नवनियुक्त कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने राष्ट्रीय टीम के साथी केएल राहुल की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपने शांत व्यवहार और मैदान पर निर्णय लेने की सहज क्षमता के कारण वह उनके पसंदीदा कप्तान हैं. अय्यर इस साल के शुरू में दक्षिण अफ्रीका में एकदिनी सीरीज के दौरान राहुल के नेतृत्व में खेले थे और उन्होंने उनकी नेतृत्वक्षमता की जमकर प्रशंसा की.

यह भी पढ़ें: कोच पोंटिंग ने युवा खिलाड़ियों के लिए तैयार किया "बॉन्डिंग फॉर्मूला", फॉलो करने को कहा

अय्यर ने कहा, ‘उनके नेतृत्व में खेलना अच्छा था. वह एक उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं. मैदान पर और टीम की बैठकों में उनके अंदर आत्मविश्वास दिखता है. वह खिलाड़ियों का जिस तरह से समर्थन करता है, वह बहुत अच्छा है. उन्होंने कहा, ‘वह बहुत शांत स्वभाव का है और मैदान पर सहजता से निर्णय लेता है. मुझे उसके नेतृत्व में खेलने में मजा आया.'

यह भी पढ़ें:  आईसीसी के गेंदबाजों की इस गतिविधि पर बैन लगाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, पैट कमिंस बोले

राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में अय्यर से तीन ओवर गेंदबाजी भी करवायी थी. अय्यर ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘उसने मुझे तीन ओवर गेंदबाजी करने के लिये दी थी जैसा पहले किसी कप्तान नहीं किया था, हां वह मेरा पसंदीदा कप्तान है.' पिछले साल तक पंजाब किंग्स की अगुवाई करने वाले राहुल 26 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी करेंगे.

VIDEO: IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com