शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के फाइनल में हार के बाद पाकिस्तानी फैंस में बहुत ही ज्यादा गुस्सा है, तो वहीं उसके पूर्व क्रिकेटर खिलाड़ियों की हौसलाअफजायी कर रहे हैं. उन्हें सांत्वना दे रहे हैं. इसमें दो राय नहीं कि टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया. खिलाड़ियों का समर्पण देखने काबिल-ए-तारीफ था और इसका सबसे बड़ा सबूत मैच के बाद पाकिस्तनी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर से पता चलता है. यह तस्वीर बहुत ही हैरान कर देने वाली है कि फाइनल मैच से पिछली रात तक पाकिस्तानी विकेटकीपर की हालत इतनी ज्यादा खराब थी कि वह आईसीयू में थे, लेकिन इतने मुश्किल हालात में भी न केवल रिजवान अगले दिन टीम के लिए लड़ाई लड़ने मैदान पर उतरे, बल्कि उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धसशतक भी जड़ा. वह बात अलग है कि उनकी यह पारी टीम के काम नहीं आयी.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की हार पर फूट फूटकर रोने लगा नन्हा प्रशंसक, शोएब अख्तर ने शेयर किया वीडियो
पाकिस्तानी पत्रकार साज सादिक ने रिजवान की तस्वीर पोस्ट की, तो एक बार को सभी हैरान रन गए कि यह रिजवान को अचानक से क्या हो गया. सादिक ने लिखा कि रिजवान की यह तस्वीर फाइनल मुकाबले से पहले की रात की है. रिजवान की छाती में इन्फैक्शन हो गया था और उन्हें दो रातें आईसीयू में गुजारनी पड़ीं. रिजवान की यह तस्वीर वायरल हुयी, तो दुनिया भर के तमाम क्रिकेटरों ने इस क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी रिजवान के जुझारूपन को स्वीकारा है
यह भी पढ़ें: Video: वॉर्नर की यह बड़ी गलती ऑस्ट्रेलिया को पड़ सकती थी भारी, बिना आउट हुए लौटे पवेलियन
This is unreal. No wonder Matthew Hayden called him a warrior. Huge respect for Mohammad Rizwan who spent two nights before the #T20WorldCup semi-final in ICU - then top-scored with 67! https://t.co/YLfJOGFmUO pic.twitter.com/2ztPUsuuWF
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 11, 2021
शोएब ही नहीं, बल्कि सभी की नजरों में रिजवान के लिए सम्मान बढ़ गया है
Can you imagine this guy played for his country today & gave his best.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 11, 2021
He was in the hospital last two days.
Massive respect @iMRizwanPak .
Hero. pic.twitter.com/kdpYukcm5I
वकार ने रिजवान को सच्चा योद्धा बताया है..वास्तव में यह मिसाल तो है ही
A True Warrior @iMRizwanPak pic.twitter.com/b6GWdURohO
— Waqar Younis (@waqyounis99) November 12, 2021
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से हराया, एक्सपर्ट बोले- PAK को नहीं आता है बड़े टूर्नामेंट जीतना
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं