पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला बीते चार मार्च से रावलपिंडी स्थित रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 449 रन बना लिए हैं. टीम के लिए चौथे दिन की समाप्ति के बाद निचले क्रम के बल्लेबाज मिचेल स्टार्क 38 गेंद में एक चौका की मदद से 12 और कप्तान पैट कमिंस छह गेंद में एक चौका की मदद से चार रन बनाकर नाबाद हैं. मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया पहली पारी के आधार पर अब भी पाक टीम से 27 रन पीछे है, जबकि उसके तीन विकेट शेष हैं.
बता दें रावलपिंडी में मेजबान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. पाक टीम के दो अनुभवी बल्लेबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही भी साबित किया. दरअसल पाकिस्तान के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने 157 और तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे अजहर अली ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 185 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. मेजबान टीम पाकिस्तान ने अपने इन दोनों बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत अपनी पहली पारी 476/4 रनों पर घोषित कर दी.
वॉर्न की आवाज सुनते ही टीवी बंद कर देते हैं रिकी पोंटिंग, जानें क्या है वजह
वहीं पाक टीम द्वारा पहले पारी में मिले 476 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाजों ने भी अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दी. टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने 97 और डेविड वॉर्नर ने 68 रनों का योगदान दिया. इन बल्लेबाजों के अलावा कंगारू टीम के लिए पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने 158 गेंद में 90, स्टीव स्मिथ ने 196 गेंद में 78, ट्रेविस हेड ने सात गेंद में आठ, कैमरून ग्रीन ने 109 गेंद में 48 और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 43 गेंद में 19 रनों का योगदान दिया.
पाक टीम के लिए पहली पारी में अबतक 35 वर्षीय अनुभवी स्पिनर नौमान अली ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की है. नौमान ने जिन चारो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है उसमें उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और कैमरून ग्रीन का विकेट शामिल है. नौमान के अलावा टीम के लिए साजिद खान, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की है.
बता दें चौथे दिन की समाप्ति के बाद रावलपिंडी टेस्ट ड्रा की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल इस टेस्ट मुकाबले में अब महज एक दिन शेष रह गया है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथ में अब भी तीन विकेट शेष है. यही नहीं दोनों टीमों को अब भी दूसरी पारी के लिए मैदान में उतरा बाकि है. ऐसे में शायद ही रावलपिंडी टेस्ट का नतीजा जीत हार से निकल पाए.
बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं