ऑस्ट्रेलिया ने सात मैचों की मौजूदा शृंखला के तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में लगातार तीसरी बार 300 से अधिक रन बनाने के बाद चार विकेट से जीत दर्ज की, जिसके बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि टीम की गेंदबाजी चिंता का विषय है
धोनी ने 121 गेंद में नाबाद 139 रन की पारी खेलकर भारत को नौ विकेट पर 303 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन जेम्स फाकनर ने सिर्फ 29 गेंद में दो चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 64 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।
फाकनर और एडम वोजेस (नाबाद 76) की जोड़ी ने सिर्फ 8.2 ओवर में सातवें विकेट के लिए 91 रन की अटूट साझेदारी की और भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया।
धोनी ने मैच के बाद कहा, मुझे लगता है कि अंतिम कुछ ओवर निराशाजनक रहे। यह चिंता की बात है और यह बद से बदतर होता जा रहा है। थोड़ी ओस भी थी, लेकिन यह पिछले मैच जितनी नहीं थी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपको गेंदबाजों को कुछ बताने की जरूरत नहीं होती। उन्हें जिम्मेदारी लेनी होगी और अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं