Orange and Purple Cap Holders in IPL 2024: सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट

Orange Cap Purple Cap Holders IPL 2024: रोहित ने 63 गेंद पर 105 रन बनाए जिसमें 11 चौके औऱ 5 छक्के लगाए. रोहित ने 166 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर धमाका किया. बता दें कि 29वें मैच में मुंबई को सीएसके से 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा है

Orange and Purple Cap Holders in IPL 2024: सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट

Most Wicket and Most Wicket in IPL 2024: इन खिलाड़ियों का अबतक रहा है जलवा

Orange Cap Purple Cap Holders IPL 2024: चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 105 रन की पारी खेली. रोहित भले ही अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए लेकिन उनकी पारी ने यकीनन फैन्स को झूमने का मौका दिया है. रोहित ने 63 गेंद पर 105 रन बनाए जिसमें 11 चौके औऱ 5 छक्के लगाए. रोहित ने 166 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर धमाका किया. बता दें कि 29वें मैच में मुंबई को सीएसके से 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. सीएसके की ओर से पथिराना ने गजब की गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए थे. पथिराना को प्लेयऱ ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि 29वें मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में रोहित की एंट्री हुई है तो वहीं  गेंदबाजी में नंबर वन पर इस समय युजवेंद्र चहल हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

Updated Orange Cap Holders IPL 2024: (सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज) 

ऑरेंज कैप इस समय  विराट कोहली के पास है .कोहली ने 6 मैच में 319 रन बनाए हैं. तो वहीं, दूसरे नंबर रियान पराग हैं. पराग के नाम अबतक 6 मैच में 284 रन दर्ज है. इसके बाद तीसरे नंबर पर संजू सैमसन हैं. सैमसन ने 6 मैच में 264 रन बना लिए हैं. इसके अलावा नंबर 4 पर रोहित शर्मा हैं. रोहित ने अबतक 6 मैच में 261 रन बना लिए हैं. वहीं, शुभमन गिल नंबर 5 पर हैं. गिल ने अबतक 6 मैच में 255 रन बनाए हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV


सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (Purple Cap Holders IPL 2024)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वर्तमान में सबसे ज्यादा लिकेट युजवेंद्र चहल ने लिए हैं. चहल ने अबतक 6 मैच में 11 विकेट निकाल लिए हैं. दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं. बुमराह ने 6 मैच में 10 विकेट लिए हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर मुस्तफिजुर रहमान  हैं जिन्होंने अबतक 5 मैच में 10 विकेट चटका लिए हैं. चौथे नंबर पर कागिसो रबाडा हैं. रबाडा ने 6 मैच में 9 विकेट लिए हैं. वहीं, नंबर 5 पर खलील अहमद हैं. अहमद ने 6 मैच में 9 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल कर ली है.