
Operation Sindoor: जम्मू और कश्मीर स्थित पहलगाम इलाके में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था. आतंकियों को सबक सिखाने के लिए देश के जवानों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान स्थित उनके कुछ गुप्त ठिकानों को अपना निशाना बनाया था. जिसके जवाब में बौखलाई पाक सेना ने भारत के सीमावर्ती गावों में स्थित आम नागरिकों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया था. पड़ोसी देश की तरफ से हुए हमले के बाद भारतीय सेना ने भी उनका मुंहतोड़ जवाब दिया. इस दौरान कई अत्याधुनिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया. जिसका जवाब पाक सेना के पास बिल्कुल नहीं था. अब जब दोनों देशों के बीच मामला शांत हो चुका है. ऐसे में बीजेपी ने अपने जवानों के साथ-साथ अपने अत्याधुनिक मिसाइल की सराहना की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले गए 2007 टी20 वर्ल्ड कप का एक वीडियो साझा किया है और उसके कैप्शन में लिखा है, 'कुछ ऐसा था #OperationSindoor.'
आपको बता दें कि 2007 टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण का 10वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच डरबन में खेला गया था. जहां दोनों टीमें निर्धारित ओवरों में 141 रन तक ही पहुंच पाई थीं. जिसके बाद मैच का परिणाम 'बॉल-आउट' नियम के जरिए निकाला गया. यहां भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी सभी गेंदे निशाने पर डाली थी और खूबसूरत तरीके से स्टंप को हिट किया. मगर पाक खिलाड़ी एक बार भी स्टंप को हिट नहीं कर पाए. नतीजन इस मुकाबले में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा.
कुछ ऐसा था #OperationSindoor 😎😂 pic.twitter.com/loNaMGLsJs
— BJP (@BJP4India) May 15, 2025
बीजेपी ने उसी पल को याद करते हुए पाक सेना की खिल्ली उड़ाई है. झड़प के दौरान भारतीय सेना के सभी वार सटीक निशाने पर गिरे थे. वहीं पाक सेना के मिसाइलों को भारतीय सेना ने हवा में ही ध्वस्त कर दिया था.
यह भी पढ़ें- Yuvraj Singh: कौन है टीम इंडिया का सबसे सुस्त खिलाड़ी? युवराज सिंह के बयान से मची खलबली