विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2021

एक और इंग्लिश ऑलराउंडर ने किया आईपीएल से हटने का फैसला

IPL 2021: डीसी टीम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इंग्लिश ऑलराउंडर ने निजी समस्या का हवाला देते हुए आईपीएल में न खेलने का फैसला किया है. इससे पहले पंजाब इलेवन ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्कराम को डेविड मलान की जगह लेने का ऐलान किया था.

एक और इंग्लिश ऑलराउंडर ने किया आईपीएल से हटने का फैसला
जॉनी बैर्यस्टो सहित डेविड मलान पहले से ही टूर्नामेंट से हट चुके हैं
नयी दिल्ली:

अब यह तो आप जानते ही हैं कि पिछले दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट खेलने को भारतीय खिलाड़ियों के बीच पैदा हुयी असमंजस की स्थिति के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों में खासी नाराजगी है. और उसके कई खिलाड़ियों ने नाराजगी दिखाने के लिए चंद दिनों में ही शुरू होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के बाकी हिस्से से हटने का फैसला किया है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही जॉनी बैर्यस्टो, डेविड मलान ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही आईपीएल में न खेलने का फैसला किया था. और अब क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने भी बचे संस्करण में न खेलने का ऐलान कर दिया है. 

नतीजा यह होगा कि दिल्ली कैपिटल्स को अब इस ऑरलाउंडर की सेवा नहीं मिल पाएगी. वोक्स ने भारत के खिलाफ हालिया सीरीज में निचले क्रम में अच्छे हाथ दिखाए थे. विकेट भी ठीक लिए थे मौके पर. जाहिर है कि टीम को कमी खलेगी. बेहतर होता कि खेलते और इससे विश्व कप कप लिए मदद मिलती, लेकिन पता नहीं कि क्या हो गया है इन इंग्लैंड खिलाड़ियों को!

ये भी पढ़ें 
* T20I में करियर की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज, केशव महाराज ने रचा इतिहास, देखें पूरी लिस्ट
* ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद Neeraj Chopra का दूसरा सपना भी हुआ पूरा, खुद किया खुलासा
* T20 World Cup के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, जिस खिलाड़ी ने बनाया था चैंपियन, उसे नहीं मिली जगह
* India-England के बीच 5th टेस्ट मैच रद्द, जानें 10 खास बातें

डीसी टीम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इंग्लिश ऑलराउंडर ने निजी समस्या का हवाला देते हुए आईपीएल में न खेलने का फैसला किया है. इससे पहले पंजाब इलेवन ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्कराम को डेविड मलान की जगह लेने का ऐलान किया था. पंजाब किंग्स ने जारी बयान में कहा कि डेविड मलान ने टी20 विश्व कप से पहले कुछ दिन परिवार के साथ गुजारने का फैसला किया है. इसलिए उनकी जगह हमने मार्कराम को जोड़ा है. वहीं, एक और इंग्लिश खिलाड़ी जॉनी बैर्यस्टो की सेवा भी सनराइजर्स हैदराबाद को नहीं मिल पाएगी. 

पिछले महीने ही पंजाब ने तेज गेंदबाज नॉथन एलिस को अनुबंधित किया था. साथ ही, इस टीम ने झाय रिचर्डसन की जगह लेग स्पिनर आदिल राशिद को भी चुना था. वहीं, केकेआर ने कंगारू सीमर पैट कमिंस की जगह टीम साऊदी को शामिल किया था, तो राजस्थान रॉयल्स ने ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा की जगह श्रीलंका के वैनिंदु हसारंगा को दल में लिया था. और इन खिलाड़ियों के आने से टूर्नामेंट में और बेहतर रंग देखने को मिलेंगे. ये रंग कम होने नहीं जा रहे. 

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com