
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी WTC Final में करोड़ों भारतीय प्रशंसकों की नजरें आज आखिरी दिन के खेल पर लगी हैं. टीम रोहित को चैंपियनशिप जीतने के लिए 280 और बनाने हैं, जबकि उसके हाथ में 7 विकेट हैं. उम्मीद इसलिए जवां हैं क्योंकि विराट कोहली (Virat Kohli) एक छोर पर जम चुके हैं. अच्छी लय और कॉन्फिडेंस में दिख रहे हैं, तो वहीं पहली पारी में 89 रन की अहम पारी खेलने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भी उनके साथ हैं. लेकिन 280 रन हासिल करना चुनौती है. अगर अगर आज भारत इसे हासिल कर लेता है, तो यह मुकाबला इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. अब जबकि चुनौती बड़ी है, तो विराट ने मैच से पहले चुनौती को बयां किया है. कोहली ने चौथे दिन के बाद इंस्टाग्राम पर मैसेज पोस्ट कर मनोदशा के बारे में बताया है.
SPECIAL STORY:
"बतौर कोच राहुल द्रविड़ जीरो", पाक पूर्व बल्लेबाज ने खराब फैसलों के लिए मैनेजमेंट पर निशाना साधा
विराट ने स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा, अगर हम बहुत ज्यादा चिंता करते हैं, डरते और संदेह करते हैं, तो हमारे पास जीने और प्यार करने की जगह नहीं है. हमें इन बातो को खत्म करने के लिए अभ्यास की जरूरत है"

वैसे शुक्रवार को भी विराट ने एक और स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा था, "दूसरे बाकी लोगों की सलाह का कैदी बनने से खुद को मुक्त रखने के लिए आपको खुद को नापसंद किए जाने की योग्यता को विकसित करना चाहिए." इन संदेशों से साफ देखा जा सकता है कि पिछले कुछ महीने में कई धार्मिक -यात्रा करने वाले विराट कोहली अब फिलॉस्फर होते जा रहे हैं.
जारी WTC Final में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने दो हजार रन पूरे किए. और वह ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. सचिन तेंदुलकर (3,630) इस मामले में पहले नंबर पर हैं. चौथे दिन की समाप्ति पर कोहली 44 रन बनाकर जमे हुए हैं. और जैसी गुडलेंथ की गेंदों पर उन्होंने शॉट लगाए हैं, उसे देखते हुए लगता है कि अगर वह शतक या बड़ी पारी खेलते हैं, तो चौंकाने वाली बात बिल्कुल भी नहीं होगी.
--- ये भी पढ़ें ---
* शार्दुल हुए "लॉर्ड" ऑफ क्रिकेट क्लब में शामिल, ब्रेडमैन सहित तीन ही कर सके हैं कारनामा
* WTC Final 2023: VIDEO: पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज ने WTC Final में ऑस्ट्रेलिया टीम पर लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं