विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2023

PAK vs AFG: Afghanistan के ऐतिहासिक सीरीज जीत पर Shoaib Akhtar ने Pakistan टीम को लेकर कह दी बड़ी बात

PAK vs AFG 2nd T20, Shoaib AKhtar: अफगानिस्तान ने शारजाह में दूसरे टी20 में एक बार फिर पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया और पाकिस्तान पर पहली श्रृंखला जीत हासिल की.

PAK vs AFG: Afghanistan के ऐतिहासिक सीरीज जीत पर Shoaib Akhtar ने Pakistan टीम को लेकर कह दी बड़ी बात
Shoaib Akhtar on AFG vs PAK

PAK vs AFG 2nd T20, Shoaib AKhtar: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर पहली और दूसरी टी20 सीरीज में शादाब खान एंड कंपनी को हराकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ऐतिहासिक सीरीज (Afghanistan historic win over Pakistan) जीत हासिल की. एक मैच शेष रहते श्रृंखला का भाग्य तय करने के बाद, अफगानिस्तान ने पूरे क्रिकेट बिरादरी से प्रशंसा प्राप्त की. यहां तक कि पाकिस्तान के दिग्गज शोएब अख्तर ने कहा कि वह अफगानिस्तान की जीत से 'बहुत खुश' हैं और भारत में होने वाले आगामी एकदिवसीय विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उनका समर्थन किया.


अख्तर (Shaoib Akhtar Youtube Channel) ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "मैं बहुत खुश हूं." "अगर पठान और बंगाली अपनी ऊर्जा को चैनलाइज करते हैं, तो वे दुनिया के अच्छी कम्युनिटी बन सकते हैं. क्योंकि दोनों में अतिवाद है. अगर उग्रवाद को परिपक्वता के साथ सकारात्मक रूप से दिशा दी जा सके तो वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बन सकते हैं. मुझे बहुत खुशी है कि हमारे पठान भाई जीत गए हैं." अख्तर (Shoaib Akhtar on Afghanistan win) ने अफगानिस्तान के स्पिनरों की विशेष प्रशंसा की जिन्होंने अपनी 'रहस्यमय' गेंदबाजी से अपना नाम बनाया है.

"अफगानिस्तान एक मजबूत टीम है. उनके स्पिनर महान हैं. मोहम्मद नबी ने अच्छी गेंदबाजी की. उनके सभी स्पिनर रहस्यमयी हैं इन रहस्यमय स्पिनरों के साथ, अफगानिस्तान भारत में होने वाले विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक होने जा रहा है." अंत में, अख्तर ने श्रृंखला के लिए पाकिस्तान के कप्तान शादाब खान (Shoaib Akhtar on Shadab Khan) को एक संदेश भी दिया, जिसमें तीसरे और अंतिम टी20ई (PAK vs AFG 3rd T20) में वापसी करने के लिए उनका समर्थन किया.

"एक मजबूत वापसी करें. सुनिश्चित करें कि आप अफगानिस्तान को कड़ी टक्कर देते हैं. यह मुश्किल लग सकता है लेकिन अफगानिस्तान ने कुछ कठिन क्रिकेट खेली है. उन्हें पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ जीतते देखना अच्छा है और मुझे खुशी है कि उन्होंने क्रिकेट खेलकर ऐसा किया किया. अफगानिस्तान को हर समय अच्छी खबर की जरूरत होती है. मुझे अफगानिस्तान के दोस्तों से बहुत सारे फोन आते हैं. शोएब ने कहा, मैं काबुल आना चाहता हूं, "

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com