विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2023

विश्व क्रिकेट के इन 6 दिग्गजों के लिए हो सकता है आखिरी ODI World Cup, लिस्ट में दो भारतीय भी शामिल

ODI World Cup 2023: विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर विश्व कप खेलते हुए नजर आएंगे.

विश्व क्रिकेट के इन 6 दिग्गजों के लिए हो सकता है आखिरी ODI World Cup, लिस्ट में दो भारतीय भी शामिल
ODI World Cup

World Cup 2023 Team India Squad: विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है. विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर विश्व कप खेलते हुए नजर आएंगे. बता दें कि इस बार कई खिलाड़ियों के लिए यह विश्व कप उनके करियर का आखिरी वनडे विश्व कप  (Last ODI World Cup for kohli rohit david warner steve Smith) साबित हो सकता है. ऐसे में जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में ...

यह भी पढ़ें:

India vs Pakistan: बुमराह वापसी के लिए तैयार, लेकिन इन 2 खिलाड़ियों का फाइनल XI का हिस्सा बनने पर असमंजस

"कोई दूसरा बल्लेबाज सूर्यकुमार से बेहतर यह काम नहीं कर सकता", भज्जी ने किया XI का हिस्सा बनाने का समर्थन

6bqor4lo

Photo Credit: AFP

रोहित शर्मा (उम्र- 36)
विश्व कप में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करने वाले हैं. इस समय रोहित की उम्र 36 साल है. यह विश्व कप उनके करियर का तीसरा विश्व कप है. बता दें कि रोहित को 2011 के विश्व कप में टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन इसके बाद 2015 और 2019 में रोहित भारतीय विश्व कप की टीम का हिस्सा थे. रोहित के नाम 6 विश्व कप शतक दर्ज हैं और वह आगामी विश्व कप में इस संख्या में इजाफा करने की कोशिश करेंगे. उनकी उम्र को देखते हुए शायद यह उनके करियर का आखिरी विश्व कप साबित हो सकता है. बता दें कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर का आखिरी विश्व कप 37 साल की उम्र में खेला था. वहीं, सबसे ज्यादा उम्र में विश्व कप खेलने वाले खिलाड़ी नीदरलैंड के नोलन क्लार्क हैं जिन्होंने 1996 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 47 साल और 240 दिन की उम्र में खेला था. 

q5fp1cl8

विराट कोहली  (उम्र 34 )
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए भी यह विश्व कप शायद उनके वनडे करियर का आखिरी विश्व कप साबित हो सकता है. कोहली की उम्र इस समय 34 साल है. ऐसे में अगला विश्व कप 2027 में खेला जाने वाला है. उस समय कोहली की उम्र 38 साल होगी. कोहली के लिए अच्छी बात ये रही कि जब उन्होंने अपना पहला विश्व कप 2011 में खेला था तो भारतीय टीम विश्व विजेता बनी थी. लगभग 35 बरस की उम्र में और एक दशक तक शीर्ष पर रहने के बाद ‘किंग कोहली' दूसरी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे। कप्तान के रूप में वह यह उपलब्धि हासिल करने में नाकाम रहें.उनके नाम पर 46 एकदिवसीय शतक दर्ज हैं तथा चार और शतक के साथ वह अपने आदर्श तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे.

fpep6r5

Photo Credit: AFP

डेविड वॉर्नर (उम्र 36)
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (David Warner) की उम्र इस समय 36 साल है. ऐसे में यह उनके करियर का आखिरी विश्व कप होने वाला है. वॉर्नर ने अपने करियर में 2015 और 2019 का विश्व कप खेलने में सफल रहे थे. हालांकि 2011 विश्व कप में वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका था. वॉर्नर ने वनडे विश्व कप में कुल 18 मैच खेले हैं और कुल 992 रन बना पाने में सफल रहे हैं. विश्व कप में वॉर्नर के नाम कुल 4 शतक दर्ज है.

tfa82a08

Photo Credit: AFP

स्टीव स्मिथ (उम्र 34)
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ  (Steve Smith) के लिए यह वनडे विश्व कप उनके करियर का आखिरी विश्व कप हो सकता है. बता दें कि अपने करियर में स्मिथ ने 2011, 2015 और 2019 का विश्व कप खेला है. विश्व कप में स्मिथ ने 24 मैच में 834 रन बना पाने में सफल रहे हैं, वनडे विश्व कप में स्मिथ के नाम 1 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं.  

6t3fudrg

केन विलियमसन (उम्र 33)
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के लिए भी यह विश्व कप उनके करियर का आखिरी विश्व कप साबित हो सकता है. विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए 2011, 2015 और 2019 विश्व कप खेल चुके हैं. विश्व कप में विलियमसन ने 23 मैच अबतक खेले हैं जिसमें 911 रन बनाए हैं. वनडे विश्व कप में विलियमसन के नाम 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है. 

joe root odi afp

Photo Credit: AFP

जो रूट (उम्र 32 साल)
इंग्लैंड के जो रूट  (Joe Root) के लिए भी शायद यह आखिरी वनडे विश्व कप हो सकता है. हालांकि रूट की उम्र इस समय 32 साल ही है. ऐसे में यदि उन्हें अगला विश्व कप खेलना है तो अपनी फिटनेस को बरकार रखना होगा. अगला विश्व कप 2027 में होना है. उस समय रूट की उम्र 36 साल होगी. वैसे, जो रूट ने अबतक अपने करियर में दो बार ही विश्व कप खेल पाए हैं. 2015 और 2019, यह विश्व कप उनके लिए करियर का तीसरा विश्व कप होगा. अबतक रूट ने विश्व कप में 17 मैच खेले हैं और 16 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 758 रन बनाने में सफल रहे हैं. वनडे विश्व कप में रूट के नाम 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com