ट्रेंट बोल्ट ने 18 रन देकर पाकिस्तान के 3 विकेट चटकाए हैं (फोटो : AFP)
क्राइस्टचर्च:
पाकिस्तान को न्यूजीलैंड दौरे के पहले ही मैच में जोर का झटका लगने वाला है. कीवी गेंदबाज नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में भी संकट में डालते हुए बैकफुट पर धकेल दिया, जिससे न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को जीत की ओर कदम बढ़ा दिए. अगर सबकुछ ठीक रहा, तो उसका जीतना लगभग तय है.
हेग्ले ओवल में अंतिम सत्र में मेहमान टीम ने छह विकेट गंवाए, जिससे दूसरी पारी में उसका स्कोर सात विकेट पर 129 रन हो गया. टीम को 62 रन की बढ़त हासिल है जबकि उसके सिर्फ तीन विकेट शेष हैं. ट्रेंट बोल्ट ने 15 ओवर में 18 रन देकर तीन जबकि वैगनर ने 21 रन देकर दो विकेट चटकाए.
दिन का खेल खत्म होने पर सोहेल खान 22 जबकि असद शाफिक छह रन बनाकर खेल रहे थे. अजहर अली (31) और बाबर आजम (29) की पारियों की बदौलत पाकिस्तान की टीम एक समय 41वें ओवर में एक विकेट पर 58 रन बनाकर वापसी की स्थिति में दिख रही थी, लेकिन वैगनर और बोल्ट ने उसकी उम्मीदों को तोड़ दिया. वैगनर ने इस बीच अपने 26वें टेस्ट में 100वां टेस्ट विकेट हासिल किया. उन्होंने इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए रिचर्ड हैडली के बीच सबसे कम मैच खेले हैं.
इससे पहले न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 104 रन से की लेकिन पहली पारी में टीम 200 रन ही बना सकी.
शुक्रवार के नाबाद बल्लेबाज जीत रावल (55) और हेनरी निकोल्स (30) पहले चार ओवर में ही पैवेलियन लौट गए, जिसके बाद पारी को सिमटने में अधिक देर नहीं लगी. साउथी (22) और वैगनर (21) ने उम्दा पारियां खेलकर टीम का स्कोर 200 रन तक पहुंचाया.
राहत अली ने पाकिस्तान की ओर से 62 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि सोहेल खान और मोहम्मद आमिर को तीन तीन विकेट मिले.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हेग्ले ओवल में अंतिम सत्र में मेहमान टीम ने छह विकेट गंवाए, जिससे दूसरी पारी में उसका स्कोर सात विकेट पर 129 रन हो गया. टीम को 62 रन की बढ़त हासिल है जबकि उसके सिर्फ तीन विकेट शेष हैं. ट्रेंट बोल्ट ने 15 ओवर में 18 रन देकर तीन जबकि वैगनर ने 21 रन देकर दो विकेट चटकाए.
दिन का खेल खत्म होने पर सोहेल खान 22 जबकि असद शाफिक छह रन बनाकर खेल रहे थे. अजहर अली (31) और बाबर आजम (29) की पारियों की बदौलत पाकिस्तान की टीम एक समय 41वें ओवर में एक विकेट पर 58 रन बनाकर वापसी की स्थिति में दिख रही थी, लेकिन वैगनर और बोल्ट ने उसकी उम्मीदों को तोड़ दिया. वैगनर ने इस बीच अपने 26वें टेस्ट में 100वां टेस्ट विकेट हासिल किया. उन्होंने इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए रिचर्ड हैडली के बीच सबसे कम मैच खेले हैं.
इससे पहले न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 104 रन से की लेकिन पहली पारी में टीम 200 रन ही बना सकी.
शुक्रवार के नाबाद बल्लेबाज जीत रावल (55) और हेनरी निकोल्स (30) पहले चार ओवर में ही पैवेलियन लौट गए, जिसके बाद पारी को सिमटने में अधिक देर नहीं लगी. साउथी (22) और वैगनर (21) ने उम्दा पारियां खेलकर टीम का स्कोर 200 रन तक पहुंचाया.
राहत अली ने पाकिस्तान की ओर से 62 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि सोहेल खान और मोहम्मद आमिर को तीन तीन विकेट मिले.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं