जारी World Cup 2023 में शनिवार को दो मैच हैं. और दिन का पहले अहम मुकाबले में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (New Zealand) आमने सामने होंगे. जहां पिछले तीन मैच हारने वाली कीवी टीम के लिए अगले दो मैच जीतना अनिवार्य हो चला है, तो वहीं दिख रही हल्की उम्मीद को पाकिस्तान भी और बड़ा करने के लिए बेताब है. न्यूजीलैंड अगर बचे दो में से एक मैच हार जाती है, तो उसका बोरिया-बिस्तर टूर्नामेंट से बंध जाएगा. वहीं, पाकिस्तान की कीवियों से हार पर उसकी भी कुछ ऐसी हालत हो सकती है, लेकिन निराशाजनक खबर यह है कि मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. अगर इस मैच में बारिश होती है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा.
रद्द होने पर ऐसी होगी दोनों टीमों की स्थिति
अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा देता है, तो उसके दस अंक हो जाएंगे. वहीं, न्यूजीलैंड अगले दो मैच हार जाती है, तो पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के दस-दस अंक होंगे, लेकिन बारिश से अगर मैच रद्द हो जाता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. इस सूरत में पाकिस्तान के सात अंक हो जाएंगे, जबकि न्यूजीलैंड के नौ अंक हो जाएंगे. इसके बाद अगर न्यूजीलैंड अगले मैच में श्रीलंका से हार जाता है, तो पाकिस्तान को कीवी टीम को नेट रन-रेट में मात देने के लिए इंग्लैंड को बड़े अंतर से मात देना होगा. लेकिन पाकिस्तान की हार से दोनों का ही टूर्नामेंट से बोरिया-बिस्तर बंध जाएगा.
...तो अफगानिस्तान की होगी बल्ले-बल्ले
रुचिकर बात यह है कि अगर अफगानिस्तान अपने दो बचे मैच जीत लेता है, तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों ही सेमीफाइनल बर्थ से चूक सकते हैं. अभी तक अफगानिस्तान टीम सात में से चार मैच जीत चुकी है. इसमें इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ मिली शानदार जीत शामिल हैं. लेकिन अफगानिस्तान को इसके लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को हराना होगा. इस सूरत में होगा यह कि अगर पाकिस्तान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों को हरा देता है, तो भी वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगा. वहीं, न्यूजीलैंड को अफगानियों से बेहतर रन-रेट हासिल करने के लिए अपने दोनों मैच जीतने होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं