विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2023

World Cup 2023: पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर की बेतुकी बात आप ठहाके मार-मारकर हसेंगे, चोपड़ा ने दिया करारा जवाब

India vs Sri Lanka: भारत और अफगानिस्तान से पिटने और विश्व कप से लगभग बाहर होने से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भी बहकी-बहकी बातें कर रहे हैं.

World Cup 2023:  पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर की बेतुकी बात आप ठहाके मार-मारकर हसेंगे, चोपड़ा ने दिया करारा जवाब
नई दिल्ली:

पाकिस्तान जारी World Cup 2023 से लगभग बाहर हो चुका है. पहले भारत और फिर अफगानिस्तान से पिटने के बाद पूर्व क्रिकेटरों को रोना अभी भी जारी है, तो मीडिया और फैंस भी बुरी तरह बौखलाए हुए हैं. एक अपनी बर्बादी का गम और ऊपर से भारत की सफलता! अब आप समझ सकते हैं कि इससे पाकिस्तानियों की बौखलाहट कहां तक जा सकती है. पूर्व क्रिकेटरों को खुद ही नहीं पता कि वे क्या कह रहे हैं और उनके बयान कैसे असर कर सकते हैं. अब पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने एक अलग ही तुर्रा छोड़ दिया. इस क्रिकेटर ने ऐसी बात कही कि आपको एक बार को बिल्कुल भी भरोसा नहीं होगा. 

हसन रजा की बेतुकी बात
जिस अंदाज में बारतीय गेंदबाजों ने वीरवार को श्रीलंकाई बल्लेबाजी का जनाजा निकालते हुए उसे 55 रन पर ढेर कर दिया, उसके पीछे हसन रजा की  वजह जानकर आप माथा पकड़ लेंगे. प्रदर्शन से बौखलाए एंकर ने एक शो में सवाल किया, 'क्या भारतीय गेंदबाजों को कुछ खास गेंद दी जा रही हैं, जिससे वे इतने असाधारण दिख रहे हैं? उन्हें खतरनाक सीम और स्विंग मिल रहा है' इस पर रजा ने जवाब देते हुए कहा, 'शायद दूसरी पारी में गेंद भी बदल दी जाती है, जिस तरीके से आईसीसी गेंद  दे रहा है या फिर थर्ड अंपायर पैनल दे रहा है, या बीसीसीआई दे रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए' रजा यहीं ही नहीं रुके और उन्होंने कहा, 'कुछ डीआरएस निर्णय भारत के पक्ष में गए हैं, या इन्होंने भारत का बहुत ज्यादा समर्थन किया है. इनकी जांच होनी चाहिए'

आकाश ने दिया करारा जवाब

बहरहाल, इस पर पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने पलटवार करते हुए और मजाक बनाते हुए लिखा, 'क्या यह गंभीर क्रिकेट शो है? अगर ऐसा नहीं है, तो कहीं अंग्रेजी में "हांस्य व्यंग्य शो" लिखें. मेरा मतलब है कि यह उर्दू में लिखा हो सकता है, लेकिन दुर्भाग्यवश मैं इसे पढ़ नहीं सकता/देख नहीं सकता'

फैंस भी जमकर मजाक बना रहे हैं

अब तो अफगानी भी नसीहतें दे रहे हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com