पाकिस्तान जारी World Cup 2023 से लगभग बाहर हो चुका है. पहले भारत और फिर अफगानिस्तान से पिटने के बाद पूर्व क्रिकेटरों को रोना अभी भी जारी है, तो मीडिया और फैंस भी बुरी तरह बौखलाए हुए हैं. एक अपनी बर्बादी का गम और ऊपर से भारत की सफलता! अब आप समझ सकते हैं कि इससे पाकिस्तानियों की बौखलाहट कहां तक जा सकती है. पूर्व क्रिकेटरों को खुद ही नहीं पता कि वे क्या कह रहे हैं और उनके बयान कैसे असर कर सकते हैं. अब पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने एक अलग ही तुर्रा छोड़ दिया. इस क्रिकेटर ने ऐसी बात कही कि आपको एक बार को बिल्कुल भी भरोसा नहीं होगा.
ICC Might Give Different Ball to Indian Bowlers thats why they are Getting Seam and Swing More Than Others.Ex Test Cricketer Hasan Raza.#CWC23 #INDvSL pic.twitter.com/7KCQoaz0Qs
— Hasnain Liaquat (@iHasnainLiaquat) November 2, 2023
हसन रजा की बेतुकी बात
जिस अंदाज में बारतीय गेंदबाजों ने वीरवार को श्रीलंकाई बल्लेबाजी का जनाजा निकालते हुए उसे 55 रन पर ढेर कर दिया, उसके पीछे हसन रजा की वजह जानकर आप माथा पकड़ लेंगे. प्रदर्शन से बौखलाए एंकर ने एक शो में सवाल किया, 'क्या भारतीय गेंदबाजों को कुछ खास गेंद दी जा रही हैं, जिससे वे इतने असाधारण दिख रहे हैं? उन्हें खतरनाक सीम और स्विंग मिल रहा है' इस पर रजा ने जवाब देते हुए कहा, 'शायद दूसरी पारी में गेंद भी बदल दी जाती है, जिस तरीके से आईसीसी गेंद दे रहा है या फिर थर्ड अंपायर पैनल दे रहा है, या बीसीसीआई दे रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए' रजा यहीं ही नहीं रुके और उन्होंने कहा, 'कुछ डीआरएस निर्णय भारत के पक्ष में गए हैं, या इन्होंने भारत का बहुत ज्यादा समर्थन किया है. इनकी जांच होनी चाहिए'
Is it a serious cricket show? If not, please mention ‘satire' ‘comedy' in English somewhere. I mean…it might be written in Urdu already but unfortunately, I can't read/understand it. https://t.co/BXnmCpgbXy
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 3, 2023
आकाश ने दिया करारा जवाब
बहरहाल, इस पर पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने पलटवार करते हुए और मजाक बनाते हुए लिखा, 'क्या यह गंभीर क्रिकेट शो है? अगर ऐसा नहीं है, तो कहीं अंग्रेजी में "हांस्य व्यंग्य शो" लिखें. मेरा मतलब है कि यह उर्दू में लिखा हो सकता है, लेकिन दुर्भाग्यवश मैं इसे पढ़ नहीं सकता/देख नहीं सकता'
फैंस भी जमकर मजाक बना रहे हैं
They talk like gully cricket experts.. jab kuch na mile toh ball, umpire, ICC, BCC pe cheating ka blame lga do...
— Ankit Singh (@ankit_iat) November 3, 2023
And the rest of the cricket team will be allowed to do these kinds of things in such international games?
अब तो अफगानी भी नसीहतें दे रहे हैं
The Pakistani sports media have a problem with everything this World Cup. First they blamed the losses because there were no visas to their fans and journalists, then their Director Mickey Arthur said in a PC that” we didn't have Dil Dil Pakistan playing” so it affected the…
— Mirza Nomaan (@Nkashrafi) November 3, 2023