विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2023

अब मोहम्मद शमी के लिए आई यह बड़ी खबर, क्या पेसर जीत पाएगा यह रेस

Mohammed Shami: भारतीय पेसर मोहम्मद शमी पिछले दिनों World Cup 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने् वाले गेंदबाज रहे थे

अब मोहम्मद शमी के लिए आई यह बड़ी खबर, क्या पेसर जीत पाएगा यह रेस
मोहम्मद शमी फिलहाल आराम कर रहे हैं
नई दिल्ली:

पिछले दिनों World Cup 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को उनके प्रदर्शन का इनाम मिला है. और अब उनके लिए बहुत ही अच्छी खबर वीरवार को आई, जब ICC ने इस पेसर को नवंबर के महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित किया है, जहां उनकी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड के साथ होगी. जाहिर है कि मुकाबला खासा कड़ा है. अब देखने की बात होगी कि नवंबर का प्लेयर ऑफ द मंथ कौन बनता है.

शमी के जलवे ने रचा इतिहास

शमी ने खत्म हुए विश्व कप में सात मैचों में 48.5 ओवर गेंदबाजी की थी. और उनका इकॉनमी रन-रेट 5.26 का रहा. और शमी (Shami Record) ने इसमें सबसे ज्यादा 24 विकेट  लिए. और उनका औसत 10.70 का रहा था. यह ऐसा कारनामा रहा, जो पहले विश्व कप में कभी किसी भारतीय गेंदबाज ने नहीं ही किया था.और यह वह कारनामा है, जिसे आगे भविष्य में भी किसी भारतीय पेसर के लिए World Cup में दोहराना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगा. और यही वजह है कि ICC ने उन्हें तीन में से एक प्लेयर के रूप में नामित किया.

ग्लेन मैक्सवेल ने भी गाड़े झंडे

इसमें एक प्रतिशत भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि अगर ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप जीता, तो उसके पीछे बहुत बड़ी वजह ग्लेन मैक्सवेल की अफगानिस्तान के खिलाफ लगभग हारे हुए मुकाबले में 128 गेंदों पर नाबाद 201 रनों की पारी रही. मैक्सी ने पूरे टूर्नामेंट में 9 मैचों की इतनी ही पारियों में 66.66 के औसत से 400 रन बनाए. उनका स्ट्राइक-रेट 150.37 का रहा, जो सबसे ज्यादा रहा

ट्रेविस हेड बने विश्व कप विजेता !!

ऑस्ट्रेलिया का यह लेफ्टी बल्लेबाज शुरुआती मैचों में चोट के कारण बाहर रहा था, लेकिन प्रबंधन का भरोसा था, तो आगे खिलाया. और खिलाया, तो भरोसे पर दो सौ फीसद खरे उतरे ट्रेविस फ्रेड. सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में प्लेयर ऑफ द मैच. हेड ने 6 मैचों की इतनी ही पारियों में 54.83 के औसत से 329 रन बनाए. इसमें दो शतक और 2 अर्द्धशतक शामिल है. कुल मिलाकर प्लेयर ऑफ द नवंबर मंथ के लिए ये तीन खिलाड़ी नामित हैं. और रेस बहुत ही कड़ी होने जा रही है. अब बाजी किसके हाथ लगती है, यह देखने वाली बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com