नई दिल्ली: इसमें कोई दो राय नहीं कि जब बात टी20 फॉर्मेट की आती है, तो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ और मैच जिताऊ बल्लेबाज हैं, लेकिन यह भी एकदम सही है कि वनडे में वह संघर्ष कर रहे हैं. उनकी टी20 शैली वनडे में आड़े आ रही है. और यही वजह है कि न केवल फैंस बल्कि पूर्व दिग्गज भी वनडे में उनकी पोजीशन को लेकर चिंतित हो उठे हैं. विंडीज दौरे में खत्म हुई वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव के उम्मीदों पर खरे न उतरने पर पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने चिंता जाहिर की है. सूर्यकुमार तीन वनडे में 19, 24 और 35 रन ही बना सके. वहीं, पहले टी20 मैच में भी यादव ने 21 गेंदों पर इतने ही रन बनाए.