
इसमें कोई दो राय नहीं कि जब बात टी20 फॉर्मेट की आती है, तो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ और मैच जिताऊ बल्लेबाज हैं, लेकिन यह भी एकदम सही है कि वनडे में वह संघर्ष कर रहे हैं. उनकी टी20 शैली वनडे में आड़े आ रही है. और यही वजह है कि न केवल फैंस बल्कि पूर्व दिग्गज भी वनडे में उनकी पोजीशन को लेकर चिंतित हो उठे हैं. विंडीज दौरे में खत्म हुई वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव के उम्मीदों पर खरे न उतरने पर पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने चिंता जाहिर की है. सूर्यकुमार तीन वनडे में 19, 24 और 35 रन ही बना सके. वहीं, पहले टी20 मैच में भी यादव ने 21 गेंदों पर इतने ही रन बनाए.
चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा है कि यादव टी20 सीरीज में भारत के उप-कप्तान हैं. और इसका मतलब है कि उन्हें रन बनाने होंगे वर्ना वह मुश्किल में आ जाएंगे. आकाश ने पहले ही मैच को अपना यादगार डेब्यू बनाने वाले तिलक वर्मा की तारीफ की.
पूर्व ओपनर ने कहा कि जब बात टी20 की आती है, तो यादव के बारे में सिर्फ एक मैच के आधार पर ज्यादा नहीं सोचना चाहिए. इसमें ज्यादा कुछ ढूंढने की जरुरत नहीं है. यह एक ऐसा फॉर्मेट है, जिसे सूर्यकुमार बहुत ज्यादा प्यार करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर गेंद बल्ले पर आती है, तो बहुत बेहतर लगते हैं. ऐसा गयाना में हो सकता है क्योंकि यह इस्तेमाल की हुई पिच नहीं होगी. लेकिन यह भी सही है कि सूर्यकुमार को रन तो बनाने ही होंगे क्योंकि तिलक वर्मा ने शानदार शुरुआत की है. यादव टीम की धुरी हैं और बल्लेबाजी उनके इर्द-गिर्द घूमती है. ऐसे में उन्हें रन बनाने की जरुरत है.
--- ये भी पढ़ें ---
* हेटमायर के इस कैच ने बदल दी भारत की तकदीर, पहले टी-20 में वेस्टइडंडीज ने ऐसे पलटी बाजी, Video
* VIDEO: यह तो सुपर से ऊपर डेब्यू है, तिलक वर्मा ने फील्डिंग, बैटिंग से जीत लिए करोड़ों दिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं