विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2023

अब बाबर आजम का खुद को बचाना बहुत ही मुश्किल, बस कुछ ही कदम दूर हैं शुभमन गिल

जारी World Cup 2023 बाबर आजम के लिए अभी तक खासी मुसीबतें लेकर आया है. और यहां से अगर वह संभलते हुए टीम को सेमीफाइनल का टिकट दिला देते हैं, तो यह चमत्कार से कम नहीं होगा

अब बाबर आजम का खुद को बचाना बहुत ही मुश्किल, बस कुछ ही कदम दूर हैं शुभमन गिल
नई दिल्ली:

जारी World Cup 2023 में पिछले दिनों भारत के हाथों हार क्या हुई, मानो पाकिस्तान का नूर ही चला गया. और पड़ोसी अफगानिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से हार के बाद तो पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है. पूर्व क्रिकेटर उलाहने दे रहे हैं, तो आम जनता का गुस्सा चरम पर है. कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के पीछे सभी हाथ धोकर पीछे पड़ गए हैं. और इनमें भारतीय ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) भी शामिल हैं, लेकिन यह संदर्भ अलग है. लेकिन बाबर की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं और सच यही है कि आने वाले दिनों में उसके दिन खासे मुश्किल होने जा रहे हैं. वह कैसे बचेंगे, यह देखना होगा, लेकिन गिल के हाथों उनका बचना मुश्किल है. 

यह भी पढ़ें:

वॉर्नर ने मचाया तहलका, एक साथ तोड़ा रोहित शर्मा और डिविलियर्स का रिकॉर्ड

यह औसत बाबर से मेल नहीं खाता
उंगली बाबर आजम की कप्तानी को लेकर भी उठ रही है, तो अब क्रिकेट पंडित कहने लगे हैं कि वह कमजोर टीम के खिलाफ रन बनाते हैं. और कम से कम World Cup के शुरुआती मैचों में यह बात साबित हुई है. ज्यादातर पारियों में नहीं चलते तो गिल उनके नजदीक आ खड़े हुए. इसके बावजूद कि गिल का बल्ला भी अभी तक खास नहीं बोला है. बाबर ने अभी तक 5 मैचों की इतनी ही पारियों में 31.40 के औसत से 157 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से दो पचासे निकले हैं. सर्वाधिक 74 का स्कोर भी अफगानिस्तान के खिलाफ. जाहिर है यह  बात बाबर के स्तर से मेल नहीं खाती 

..और गिल को मिल गया मौका
गिल ने भी तीन ही मैचों में 31.66 के औसत से 95 रन बनाए हैं. वह भी टीम इंडिया की उम्मीदों को पूरा नहीं कर सके, लेकिन वह बाबर आजम जितनी आलोचना नहीं झेल रहे. और  न ही उन पर दबाव है. यह वजह है कि गिल ICC की वनडे रैंकिंग में बाबर की शीर्ष पायदान को कब्जाने से कुछ ही दूर खड़े हैं. दोनों के बीच अब अतंर सिर्फ छह ही प्वाइंट्स का रह गया है. जहां बाबर के 829 अंक हैं, तो गिल के 823 प्वाइंट हैं. और अगर यही हाल बाबर का रहा, तो  पिछले काफी लंबे समय से कब्जाई नंबर एक की पायदान बाबर से छिनना तय है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com