विंडीज दौरा अब इतिहास की बात है. वनडे सीरीज जीते, टी20 सीरीज हारे. कुछ बड़ा सकारात्मक मिला, तो बहुत सी बातें नकारात्मक भी गईं. अब जबकि Asia Cup 2023 और World Cu 2023 का समय नजदीक आ रहा है, तो फैंस का फोकस भी कुछ दिन बाद शुरू होने जा रही Ire vs Ind सीरीज पर हो चला है, जिसमें तीन टी20 मैच खेले जाएंगे. सीरीज का महत्व इस लिहाज से भी बहुत ज्यादा है क्योंकि कई महीने बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सक्रिय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. बुमराह 2023 World Cup के एक बड़े भारतीय योद्धा हैं. ऐसे में तमाम आलोचकों और पूर्व क्रिकटरों की नजर बुमराह की फिटनेस और फॉर्म दोनों को ही तौलने जा रही है.
SPECIAL STORIES:
यह बल्लेबाज बना World Cup में नंबर-4 का सबसे प्रबल दावेदार, "सुपर परफॉरमेंस ने पैदा किया अंतर
इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो विंडीज के खिलाफ खेली टी20 टीम का भी हिस्सा थे. इन्हें फिर से सेलेक्टरों का भरोसा जीतने का मौका मिलेगा, तो कुछ पहली बार भारतीय टीम के सदस्य बने हैं. चलिए आप जान लीजिए कि खेले जाने वाले पहले मुकाबले में उस भारतीय इलेवन के बारे में, जो मैदान पर उतरेगी:
1. जसप्रीत बुमराह (कप्तान) 2. ऋतुराज गायकवाड़ 3. यशस्वी जायसवाल 4. संजू सैमसन 5. तिलक वर्मा 6. रिंकू शर्मा 7. जितेश शर्मा (विकेटकीपर) 8. वॉशिंगटन सुंदर 9. रवि बिश्नोई 10. प्रसिद्ध कृष्णा 11. अर्शदीप सिंह
चलिए अब आप देख लें कि मैच कब-कब और कितने बजे खेले जाएंगे.
मैच तारीख/समय जगह
1st टी20 18 अगस्त/7:30 सांय डबलिन
दूसरा टी20 20 अगस्त/7:30 सांय डबलिन
तीसरा टी20 23 अगस्त/7:30 सांय डबलिन
--- ये भी पढ़ें ---
* WI vs Ind 5th T20I: सोशल मीडिया ने अपने सबसे चहेते खिलाड़ी को "फिनिश्ड" करार दिया, सारे मौके गंवा दिए
* पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक , Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं