विज्ञापन
This Article is From May 26, 2018

स्टिंग ऑपरेशन में भारत-श्रीलंका टेस्ट की ‘पिच फिक्स’ होने का दावा, इस चैनल पर प्रसारण रविवार को

यह स्टिंग ऑपरेशन रविवार को प्रसारित होगा लेकिन इसकी झलकियां चैनल ने ऑनलाइन पोस्ट की है.

स्टिंग ऑपरेशन में भारत-श्रीलंका टेस्ट की ‘पिच फिक्स’ होने का दावा, इस चैनल पर प्रसारण रविवार को
आईसीसी का लोगो
नई दिल्ली: एक स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया गया है कि भारत और श्रीलंका के बीच पिछले साल खेले गए टेस्ट मैच में मैच फिक्सरों के निर्देश पर शायद पिच से छेड़छाड़ की गई थी और आईसीसी ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. स्टिंग ऑपरेशन मेंं मुंबई के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर राबिन मौरिस ने स्वीकार किया है कि उसने पिछले साल पिच से छेड़छाड़ के लिए गाले में एक मैदानकर्मी को रिश्वत दी थी. यह स्टिंग ऑपरेशन रविवार को प्रसारित होगा लेकिन इसकी झलकियां चैनल ने ऑनलाइन पोस्ट की है.
  इस पर आईसीसी के महाप्रबंधन (भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई) एलेक्स मार्शल ने एक बयान में कहा कि हमने अब तक मिली सीमित जानकारी के आधार पर अपने सदस्य देशों के भ्रष्टाचार निरोधक सहकर्मियों के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है. हमने अनुरोध किया है कि क्रिकेट में भ्रष्टाचार से जुड़े सारे सबूत और सहायक सामग्री हमें मुहैया कराई जाए ताकि हम पूरी जांच कर सके. 

यह भी पढ़ें: SRH vs KKR, Qualifier 2: कुछ ऐसे राशिद खान बंद करा देते हैं काबुल के बाजार!

चैनल ने अपनी वेबसाइट पर दावा किया कि गाले स्टेडियम पर सहायक मैनेजर, मैदानकर्मी थरंगा इंडिका ने कहा कि वह गेंदबाजों या बल्लेबाजों की मददगार पिच बना सकते हैं. अगर आपको स्पिन गेंदबाजी या तेज गेंदबाजी या बल्लेबाजी के लिए मददगार पिच चाहिए तो यह हो जाएगा. क्लीपिंग में 41 बरस के मौरिस ने इंडिका की ओर इशारा करते हुए कहा कि होता यह कि वह और हम ऐसी पिच बना सकते हैं जिस पर जो चाहे वैसा ही होगा. वह मुख्य मैदानकर्मी है और सहायक मैनेजर भी.

बता दें कि  भारत ने यह मैच 304 रन से जीता. पहली पारी में भारत ने 600 रन बनाए जिसमें शिखर धवन ने 190 और चेतेश्वर पुजारा ने 153 रन का योगदान दिया. दूसरी पारी भारत ने तीन विकेट पर 240 के स्कोर पर घोषित की जिसमें कप्तान विराट कोहली ने नाबाद शतक बनाया. श्रीलंकाई टीम दो पारियों में क्रमश: 291 और 245 रन ही बना सकी और चार दिन में हार गई. 

यह भी पढ़ें: SRH vs KKR, Qualifier 2: 'इस लिहाज' से राशिद खान अभी से हासिल कर चुके हैं पर्पल कैप!

इंडिका ने कथित तौर पर दावा किया कि उसने बल्लेबाजों की मददगार पिच बनाई थी, स्टिंग के वीडियो में उसने कहा कि भारत बल्लेबाजों के लिए मददगार विकेट पर खेला. हमने विकेट को रोलर से पूरी तरह से दबाया और उस पर पानी डालकर कड़ा कर दिया. विवादों से घिरी इंडियन क्रिकेट लीग में खेल चुके मौरिस ने अंडरकवर रिपोर्टर से कथित तौर पर कहा कि वह सट्टा लगाने के लिए उन्हें टिप्स देंगे. उसने यह भी दावा किया कि इस साल नवंबर में इंग्लैंड के श्रीलंका दौरे पर भी इस मैदान पर ‘पिच फिक्सिंग’ की जाएगी. श्रीलंकाई क्रिकेट में पिच से छेड़छाड़ विवाद नया नहीं है. 2016 के शुरू में आईसीसी ने गाले के क्यूरेटर जयनंद वार्नवीरा को तीन साल के लिये निलंबित किया था क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) के साथ सहयोग करने से इनकार कर दिया था.

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ ही दिन पहले एनडीटीवी से बात की थी. 

बता दें कि यह मैच पिछले साल 26 से 29 जुलाई तक भारत और श्रीलंका के बीच गाले में खेला गया था. स्टिंग ऑपरेशन रविवार को अल जजीरा चैनल पर प्रसारित किया जाएगा. ध्यान दिला दें कि पिछले साल एक भारतीय चैनल ने महाराष्ट्र के पूर्व तेज गेंदबाज और पुणे के क्यूरेटर पांडुरंग सालगांवकर का स्टिंग ऑपरेशन करके दावा किया था कि उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में पिच फिक्स करने को मंजूरी दी थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com