विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2021

अब कोच राजकुमार शर्मा ने चेले विराट के बयान पर जतायी हैरानी, बोले कि...

जब विराट को वनडे कप्तानी से हटाया गया था, तो कोच राजकुमार शर्मा उन चंद लोगों में से एक थे, जिन्होंने इस फैसले पर खासा रोष प्रकट किया था.

अब कोच राजकुमार शर्मा ने चेले विराट के बयान पर जतायी हैरानी, बोले कि...
विराट कोहली और उनके कोच राजकुमार शर्मा की पुरानी तस्वीर
नयी दिल्ली:

भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की हालिया "तूफानी प्रेस कॉन्फ्रेंस" का आने वाले समय में किस रूप में सामने आएगा, क्यों आएगा, यह तो भविष्य के गर्भ में ही है, लेकिन की इस कॉन्फ्रेंस से उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा बहुत ही ज्यादा सकते में हैं. कोहली ने जो खुलासे वीरवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए उससे न केवल बीसीसीआई खफा है, बल्कि पूर्व दिग्गज भी सकते हैं कि यह आखिर क्या हो रहा है. कोहली ने कहा था कि उनसे दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम चयन से करीब डेढ़ घंटे पहले संपर्क किया गया और मीटिंग खत्म होने से चंद सेकेंड पहले ही उन्हें वनडे कप्तानी से हटाने का भी ऐलान कर दिया गया. साथ ही, कोहली ने यह भी कहा कि उनसे टी20 कप्तानी न छोड़ने का अनुरोध नहीं किया गया था. 

 यह भी पढ़ें:स युवा खिलाड़ी की परीक्षा अब होगी, "बॉस" गांगुली ने कहा

इस प्रकरण पर राजकुमार शर्मा ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कहा, उससे मैं बहुत ही हैरान हूं. अब मैं इस पर क्या कहूं कि यह क्या हो गया है और क्यों यह घटना नहीं होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में ज्यादा बोलना पसंद नहीं करूंगा. कोच बोले कि मैं केवल इतना ही कहना चाहूंगा कि वे प्रशासक है और जो भी फैसला उन्होंने लिया है, तो इसे उन्होंने विचारपूर्वक लेना चाहिए था. और इस मामले में मेरे विचार कोई महत्व नहीं रखते कि उन्होंने (बीसीसीआई) ने यह गलत किया है, या सही.

 यह भी पढ़ें:  यह दिग्गज बना लखनऊ टीम का कोच, केएल राहुल के भी जुड़ने की उम्मीद 

राजकुमार ने यह भी कहा कि बीसीसीआई और भारतीय कप्तान के बीच पारदर्शिता होनी चाहिए, जिससे भविष्य में इस तरह के विवादों को टाला जा सकते. इससे पहले जब विराट को वनडे कप्तानी से हटाया गया था, तो कोच राजकुमार शर्मा उन चंद लोगों में से एक थे, जिन्होंने इस फैसले पर खासा रोष प्रकट किया था. और बीसीसीआई के इस फैसले को गलत करार दिया था. और अब राजकुमार इस बात से हैरान हैं, जो 

VIDEO: भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com