भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच खेले जानें वाले टेस्ट और वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम जोहान्सबर्ग पहुंच गई है. इस बीच बीसीसीआई (BCCI) ने खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए हैं. बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए तस्वीरों में सभी खिलाड़ी मास्क के साथ-साथ फेस शील्ड लगाए हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा बीसीसीआई ने खिलाड़ियों का एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में टेस्ट प्रारूप के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी नजर आ रहे हैं.
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सभी खिलाड़ी विमान में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान टीम के कप्तान विराट कोहली को तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के साथ मजाकिया लहजे में गुफ्तगू करते हुए देखा गया. वीडियो में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ और पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे एवं अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी नजर आ रहे हैं. बीसीआई ने इस वीडियो को शेयर करते हुए जानकारी दी है कि भारतीय खिलाड़ी आर्थिक राजधानी मुंबई से जोहान्सबर्ग पहुंच गए हैं.
From Mumbai to Jo'Burg! ???? ????
— BCCI (@BCCI) December 17, 2021
Capturing #TeamIndia's journey to South Africa ???????? ✈️ ???????? - By @28anand
Watch the full video ???? ???? #SAvINDhttps://t.co/dJ4eTuyCz5 pic.twitter.com/F0qCR0DvoF
Year Ender 2021: आकाश चोपड़ा ने बताया इस साल के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज नाम, देखें Video
भारतीय टीम के इस खुशनुमे वीडियो पर क्रिकेट प्रशंसक भी अपना विचार साझा कर रहे हैं. इस कड़ी में एक यूजर्स ने ट्वीट करते हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से सवाल किया है, 'कौन सी किताब है?
Which book? ???? pic.twitter.com/X61VtZT8V7
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 17, 2021
टीम इंडिया के वीडियो पर इस तरह के आ रहे हैं रिएक्शन:
DADA is Always Right ???????????? pic.twitter.com/LqXiVTFuLj
— HITMAN ♥ LOVER ♥ (@ILoveYouJanu134) December 17, 2021
Rohit always backed Siraj ???????? My Captain ???? pic.twitter.com/SfgCW1xduq
— HITMAN ♥ LOVER ♥ (@ILoveYouJanu134) December 17, 2021
बता दें कि हाल के दिनों में भारतीय क्रिकेट में जबरदस्त उठापटक देखने को मिला है. ऐसे में खिलाड़ियों का यह खुशनुमा वीडियो देखकर लोगों को राहत महसूस हो रहा है. अफ्रीका दौरे की शुरुआत टेस्ट श्रृंखला से होगी. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला 26 से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन में खेला जाएगा.
भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं