रिकॉर्ड हमेशा टूटने के लिए ही बनते हैं, और यह मसल हमेशा सच साबित होती रही है... लेकिन वर्ष 2014 के पहले ही दिन क्रिकेट का वह रिकॉर्ड टूटा है, जो पिछले 17 साल से कायम था...
वर्ष 1996 में पाकिस्तान की ओर से 16-वर्षीय शाहिद आफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में सिर्फ 37 गेंदों का सामना कर शतक ठोका था, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉरमैटों में सबसे तेज़ शतक रहा... अब 1 जनवरी, 2014 को क्वींसटाउन में न्यूज़ीलैंड के कोरी एंडरसन ने सिर्फ 36 गेंदों में सैकड़ा ठोककर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे तेज़ शतक अपने नाम कर लिया है...
------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------
यह भी जान लीजिए कि क्यों वन-डे इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए जाने के बावजूद कोरी एंडरसन का यह शतक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉरमैटों का सबसे तेज़ शतक है... दरअसल, टेस्ट मैचों में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स के नाम दर्ज है, जिन्होंने वर्ष 1985-86 में सेंट जॉन्स के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ 56 गेंदों में शतक ठोका था... वैसे, विवियन रिचर्ड्स उस पारी में कुल 58 गेंदों में 110 रन बनाकर नाबाद रहे थे...
ट्वेन्टी-20 को भले ही खेल का सबसे तेज़ फॉरमैट माना जाता हो, लेकिन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक सबसे तेज़ शतक 45 गेंदों में बनाया गया है, जो दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रिचर्ड लेवी ने 19 फरवरी, 2012 को न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध हैमिल्टन में बनाया था... उस पारी में रिचर्ड लेवी ने कुल 51 गेंदों का सामना किया था, और 117 रन बनाकर नाबाद रहे थे...
हालांकि अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलग हटकर देखा जाए तो यह शतक तीसरे सबसे तेज़ शतक के रूप में गिना जा सकता है, क्योंकि घरेलू टी-20 टूर्नामेंटों में वेस्ट इंडीज़ के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 23 अप्रैल, 2013 को बंगलौर में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ कुल 30 गेंदों में शतक ठोका था, और पारी के अंत तक 66 गेंदों में 175 रन बनाकर नाबाद रहे थे...
उनके अलावा टेस्ट मैचों को अलग कर देने पर शेष फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1982-83 के सत्र में एडिलेड में विक्टोरिया टीम के खिलाफ दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया के डेविड हुक्स ने सिर्फ 34 गेंदों में शतक ठोका था...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं