
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए कांटे के मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारत को हार तो मिली लेकिन आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली ने 44 गेंद में 60 रन की पारी खेलकर संकेत दे दिए हैं कि अब रन मशीन ने वापसी कर ली है. इसी बीच विराट कोहली का एक विडियो भी सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें विराट पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान की चालाकी को भांप जाते हैं. कोहली के इस अंदाज़ को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, और सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है.
कोहली ने पकड़ी रिज़वान की चालाकी
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गए मैच के दौरान आठवें ओवर में जब विराट कोहली बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब बॉलर के बॉल डालने से पहले मोहम्मद रिज़वान विराट के लिए फिल्डिंग सेट करने लगे लेकिन विराट कोहली ने रिज़वान की चालाकी को भांप लिया और आखिर तक बॉल पर नज़र गड़ाए रखी. विराट की इसी फुर्ती और समझदारी भरे रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर यही कहा जा सकता है कि विराट से पंगा नहीं लेने का क्योंकि विराट इन चालाकियों को भली-भांति जानते हैं.
Rizwan waving the long off fielder just before the bowler bowls. King observing the movements till the very end. pic.twitter.com/1iOvd5vpQA
— Kaushik (@CricKaushik_) September 4, 2022
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को ज़बरदस्त भिडंत देखने को मिली लेकिन कांटे की टक्कर में आखिर में बाज़ी पाकिस्तान ने मारी. इस मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए फॉर्म में वापसी कर ली है.
विकिपीडिया को IT मंत्रालय ने भेजा समन, अर्शदीप सिंह को बता दिया था खालिस्तानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं