विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2013

भारतीय क्रिकेटर के लिए स्वान जैसा संन्यास लेना आसान नहीं : हरभजन सिंह

नई दिल्ली:

ग्रीम स्वान के संन्यास लेने के फैसले से भले ही हर कोई हैरान हो, लेकिन स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि भारतीय क्रिकेटर अलविदा कहने का फैसला रातों रात नहीं ले सकता है क्योंकि इस क्रिकेट प्रेमी देश में दबाव और अपेक्षाएं बहुत अधिक होती हैं।
हरभजन ने पंजाब के रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान कहा, 'मैं नहीं जानता कि स्वान ने इतना बड़ा फैसला किस वजह से लिया, लेकिन ऐसा भारतीय क्रिकेटर के साथ नहीं हो सकता।' उन्होंने कहा, 'मैं दबाव और कठोरता की तुलना नहीं कर रहा हूं, लेकिन यदि भारतीय क्रिकेटर ऐसा फैसला करेगा तो उसे मीडिया के कई सवालों से गुजरना होगा जो कई बार बहुत मुश्किल पैदा कर सकते हैं।'

अब तक 101 टेस्ट मैच खेलने वाले हरभजन के लिए 15 साल का करियर उतार चढ़ाव वाला रहा। उन्होंने कहा, 'भारत में एक क्रिकेटर के लिए यह दिखाना मुश्किल होता है कि वह किसी तरह के तनाव में है। आप यहां तभी संन्यास ले सकते हो जबकि आप आगे नहीं खेलना चाहते। मेरा यहां तक मानना है कि स्वान जैसे गेंदबाज को अभी कुछ साल और खेलना चाहिए था।'

हरभजन ने स्वान को इंग्लैंड के लिए वास्तविक मैच विजेता बताया जिन्हें 60 मैचों में 255 विकेट लेने के बजाय अधिक सफल होना चाहिए था।

उन्होंने कहा, 'उसने इंग्लैंड को भारत में टेस्ट शृंखला में जीत दिलाने में मदद की। उपमहाद्वीप के बाहर के स्पिनर के लिये यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। इंग्लैंड में आखिरी एशेज शृंखला के दौरान भी उसे सफलता मिली थी। वर्तमान टेस्ट शृंखला के दौरान मैंने उसे जितने समय भी गेंदबाजी करते हुए देखा, मुझे नहीं लगता कि उसने खराब गेंदबाजी की।'

हरभजन ने कहा, 'एक स्पिनर जो इंग्लैंड में पला बढ़ा हो उसके लिए ऑफ स्पिनर बनना चुनौती होता है। काउंटी क्रिकेट के सभी चार दिन या टेस्ट मैचों के पांचों दिन लाइन और लेंथ में बदलाव करना पड़ता है। इंग्लैंड की पिचें एक निश्चित स्वरूप वाली नहीं होती हैं। उनका मिजाज हर दिन बदलता है और उसी हिसाब से लेंथ में बदलाव करना पड़ता है। स्वान ने बहुत अच्छे तरीके से यह काम किया।'

कंधे की चोट से उबर रहे हरभजन ने नेट्स पर गेंदबाजी शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ग्रीम स्वान, हरभजन सिंह, क्रिकेट से संन्यास, Greame Swan, Harbhajan Singh, Retirement From Cricket