प्रतीकात्मक तस्वीर
नोएडा:
नोएडा के शताब्दी विहार में रहने वाली इंजीनियर युवती की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल व कारतूस भी बरामद किए गए हैं. नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 31 मई की सुबह सेक्टर-62 के शताब्दी विहार अपार्टमेंट में रहने वाली लावा मोबाइल कंपनी की इंजीनियर युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
इस मामले में उनके पिता ने मैनपुरी के रहने वाले अश्विनी यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. एसपी ने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस ने जनपद मैनपुरी के अधियारी गांव में छापा मारकर हत्यारोपी अश्विनी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि इसके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं.
सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि पढ़ाई के समय से उसका और युवती का प्रेम संबंध था लेकिन चार माह पूर्व युवती ने उससे कह दिया था कि वह उसके साथ अब दोस्ती नहीं रखेगी. घटना से एक दिन पहले आरोपी और मृतका दोनों फोर्टिस अस्पताल के गेट पर मिले. दोनों ने करीब तीन घंटे तक आपस में बात की. अश्विनी का कहना है कि उसके लाख समझाने के बावजूद जब युवती ने उसकी बात नहीं मानी तो आरोपी ने अगले दिन फोन करके उसे उसके अपार्टमेंट के नीचे अंतिम बार मिलने के नाम पर बुलाया और उसे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने दोस्त के साथ मौके से भाग गया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इस मामले में उनके पिता ने मैनपुरी के रहने वाले अश्विनी यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. एसपी ने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस ने जनपद मैनपुरी के अधियारी गांव में छापा मारकर हत्यारोपी अश्विनी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि इसके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं.
सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि पढ़ाई के समय से उसका और युवती का प्रेम संबंध था लेकिन चार माह पूर्व युवती ने उससे कह दिया था कि वह उसके साथ अब दोस्ती नहीं रखेगी. घटना से एक दिन पहले आरोपी और मृतका दोनों फोर्टिस अस्पताल के गेट पर मिले. दोनों ने करीब तीन घंटे तक आपस में बात की. अश्विनी का कहना है कि उसके लाख समझाने के बावजूद जब युवती ने उसकी बात नहीं मानी तो आरोपी ने अगले दिन फोन करके उसे उसके अपार्टमेंट के नीचे अंतिम बार मिलने के नाम पर बुलाया और उसे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने दोस्त के साथ मौके से भाग गया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं