विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2017

स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में पीसीबी का बयान, 'शारजील, लतीफ अपराध स्वीकार करते हैं तो आयोग की जरूरत नहीं'

स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में पीसीबी का बयान, 'शारजील, लतीफ अपराध स्वीकार करते हैं तो आयोग की जरूरत नहीं'
शहरयार खान के अनुसार, एसीयू प्रमुख ने पक्ष सुनने के लिये इन दोनों खिलाड़ि‍यों को बुलाया था (फाइल फोटो)
कराची: पाकिस्‍तान सुपर लीग (पीएसएल ) में स्‍पॉट फिक्सिंग के कथित मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से नया बयान आया है. पीसीबी चेयरमैन शहरयार खान ने कहा है कि अगर शारजील खान और खालिद लतीफ स्‍पॉट फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप स्वीकार कर लेते हैं तो फिर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिये आयोग गठित करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इन दोनों खिलाड़ियों को स्पाट फिक्सिंग के आरोपों के कारण दुबई में चल रहे पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से बाहर करके स्वदेश भेज दिया गया है और उन्होंने आज पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के प्रमुख कर्नल (सेवानिवृत) आजम से भेंट की.  शहरयार ने कहा कि एसीयू प्रमुख ने उनका पक्ष सुनने के लिये इन दोनों को बुलाया था. उन्होंने कहा, ‘‘उनकी बात सुनी गयी और यदि उन्हें अधिक समय चाहिए तो उन्हें दस से 15 दिन का समय दिया जाएगा.’ शहरयार ने स्पष्ट किया कि अगर दोनों खिलाड़ी अपना अपराध स्वीकार कर लेते हैं तो फिर उनके खिलाफ लगाये गये आरोपों की उचित सुनवाई के लिये आयोग गठित नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘पीसीबी फैसला करेगा कि क्या करना है लेकिन एक बात स्पष्ट है कि भ्रष्टाचार में लिप्त खिलाड़ियों को कड़ी सजा दी जाएगी.’

गौरतलब है कि पीएसएल को झकझोरने वाला मैच फिक्सिंग मामला बड़ा रूप लेता जा रहा है. शारजील खान और खालिद लतीफ के बाद राष्ट्रीय टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुके नासिर जमशेद को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से निलंबित कर दिया गया है. कथित तौर पर उनका नाम भी इस विवाद में शामिल हो गया है.  पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों मोहम्मद इरफान, जुल्फिकार बाबर और शाहजेब हसन से भी इस मामले में पूछताछ की थी. बताया जाता है कि जुल्फिकार बाबर और शाहजेब हसन को गलत नहीं पाया गया है. (भाषा से भी इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तान सुपर लीग, स्‍पॉट फिक्सिंग, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, पीसीबी चेयरमैन, शहरयार खान, आयोग, अनुशासनात्मक कार्रवाई, शारजील खान, खालिद लतीफ, PSL, Spot Fixing, PCB, PCB Chairman, Shaharyar Khan, Commission, Disciplinary Action, Sharjeel Khan, Khalid Latif
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com