यह ख़बर 01 मई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

बरकरार है सचिन तेंदुलकर की प्रतिबद्धता, प्रदर्शनी मैच से पहले भी करेंगे दो माह की तैयारी

सचिन तेंदुलकर का फाइल चित्र

दुबई:

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने हमेशा अपनी प्रतिबद्धता की ऊंची मिसाल पेश की है और संन्यास लेने के बावजूद वह प्रदर्शनी क्रिकेट मैच को भी हल्के में नहीं ले रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर 5 जुलाई को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न के नेतृत्व वाली शेष विश्व एकादश टीम के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर एमसीसी टीम की कमान संभालेंगे और इस 41-वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि वह इस मैच की तैयारी के बारे में सोच रहे हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के दौरान सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियन्स के मैच में रवि शास्त्री के सवालों के जवाब देते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा, ''उस मैच की तैयारी के लिए मुझे कम से कम दो महीने के अभ्यास की जरूरत पड़ेगी... मुझे पता करना होगा कि मेरे बल्ले का मध्य भाग कहां है...''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जब रवि शास्त्री ने आईपीएल में मुंबई के अब तक के खराब प्रदर्शन को लेकर सचिन तेंदुलकर से पूछा कि क्या डगआउट से मैच देखते हुए वह एक बार फिर मैदान पर उतरने को बेताब हैं, तेंदुलकर ने इसका जवाब 'नहीं' में दिया, हालांकि उन्होंने कहा कि मुंबई के बल्लेबाजों को अधिक प्रतिबद्धता के साथ बल्लेबाजी करनी होगी। उन्होंने कहा, ''हमारे बल्लेबाजों को रन बनाने की ज़रूरत है, क्योंकि इससे डगआउट में बैठे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है...''