विज्ञापन
This Article is From May 01, 2014

बरकरार है सचिन तेंदुलकर की प्रतिबद्धता, प्रदर्शनी मैच से पहले भी करेंगे दो माह की तैयारी

बरकरार है सचिन तेंदुलकर की प्रतिबद्धता, प्रदर्शनी मैच से पहले भी करेंगे दो माह की तैयारी
सचिन तेंदुलकर का फाइल चित्र
दुबई:

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने हमेशा अपनी प्रतिबद्धता की ऊंची मिसाल पेश की है और संन्यास लेने के बावजूद वह प्रदर्शनी क्रिकेट मैच को भी हल्के में नहीं ले रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर 5 जुलाई को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न के नेतृत्व वाली शेष विश्व एकादश टीम के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर एमसीसी टीम की कमान संभालेंगे और इस 41-वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि वह इस मैच की तैयारी के बारे में सोच रहे हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के दौरान सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियन्स के मैच में रवि शास्त्री के सवालों के जवाब देते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा, ''उस मैच की तैयारी के लिए मुझे कम से कम दो महीने के अभ्यास की जरूरत पड़ेगी... मुझे पता करना होगा कि मेरे बल्ले का मध्य भाग कहां है...''

जब रवि शास्त्री ने आईपीएल में मुंबई के अब तक के खराब प्रदर्शन को लेकर सचिन तेंदुलकर से पूछा कि क्या डगआउट से मैच देखते हुए वह एक बार फिर मैदान पर उतरने को बेताब हैं, तेंदुलकर ने इसका जवाब 'नहीं' में दिया, हालांकि उन्होंने कहा कि मुंबई के बल्लेबाजों को अधिक प्रतिबद्धता के साथ बल्लेबाजी करनी होगी। उन्होंने कहा, ''हमारे बल्लेबाजों को रन बनाने की ज़रूरत है, क्योंकि इससे डगआउट में बैठे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है...''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, एमसीसी बनाम शेष विश्व, सचिन तेंदुलकर बनाम शेन वॉर्न, शेन वॉर्न, लॉर्ड्स में प्रदर्शनी मैच, Sachin Tendulkar, MCC Vs Rest Of The World, Sachin Tendulkar Vs Shane Warne, Shane Warne, Friendly Match At Lord's
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com