Nitish Kumar Reddy, Australia vs India, 4th Test: टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने इतिहास रच दिया है. वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सात या सातवें क्रम से निचे बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं. टीम इंडिया के नई सनसनी ने आज (28 दिसंबर 2024) 21 वर्ष और 214 दिन की उम्र में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए हाफ सेंचुरी पूरी की है. उनसे पहले यह खास रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर केन विलजोएन के नाम दर्ज था. जिन्होंने 1931 में अपनी टीम की तरफ से 21 वर्ष और 231 दिन के उम्र में अर्धशतक लगाने का कमाल किया था. तीसरे स्थान पर और कोई नहीं बल्कि इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉनी ब्रिग्स हैं. ब्रिग्स ने 1885 में सातवें या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 22 वर्ष और 90 दिन की उम्र में शतक जड़ा था.
मेलबर्न में नंबर 7 या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज
21 वर्ष और 214 दिन - नितीश कुमार रेड्डी (भारत) - बनाम ऑस्ट्रेलिया - 2024
21 वर्ष और 231 दिन - केन विलजोएन (दक्षिण अफ्रीका) - बनाम ऑस्ट्रेलिया - 1931
22 वर्ष और 90 दिन - जॉनी ब्रिग्स (इंग्लैंड) - बनाम ऑस्ट्रेलिया - 1885
85 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं नीतीश कुमार रेड्डी
मेलबर्न टेस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी की उम्दा बल्लेबाजी जारी है. बारिश की वजह से खेल रोके जाने तक वह टीम के लिए 119 गेंद में 71.43 की स्ट्राइक रेट से 85 रन बनाकर नाबाद हैं. इस बीच उनके बल्ले से आठ चौके और एक खूबसूरत छक्का निकला है. खेल रोके जाने तक टीम का स्कोर 97 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 326 रन है.
वॉशिंगटन सुंदर भी बिखेर रहे हैं चमक
मेलबर्न टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर का भी बल्ला जमकर चल रहा है. खेल रोके जाने तक टीम के लिए उन्होंने 115 गेंदों का सामना किया है. इस बीच उनके बल्ले से एक चौका की मदद से 40 रन निकले हैं.
यह भी पढ़ें- 'बेवकूफी, बेवकूफी, बेवकूफी', ऋषभ पंत पर भड़के सुनील गावस्कर, ड्रेसिंग रूम से हटाने की कह दी बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं