विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2016

सीपीएल से जुड़े निक मैडिसन लेंगे मार्टिन गुप्टिल की जगह

सीपीएल से जुड़े निक मैडिसन लेंगे मार्टिन गुप्टिल की जगह
निक मेडिंसन (बाएं) - फाइल फोटो
न्यू साउथ वेल्स के बल्लेबाज़ निक मैडिंसन जल्दी ही कैरिबियाई प्रीमियर लीग में डेब्यू करेंगे। युवा बल्लेबाज़ मैडिंसन को न्यूज़ीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल की जगह लेंगे। गुयाना अमेंज़न वॉरियर्स के गुप्टिल अपनी राष्ट्रीय टीम से खेलने के लिए वापस लौट रहे हैं जिसकी वजह से टीम ने युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ को बुलाया है। न्यूज़ीलैंड के गुप्टिल सीपीएल में अब तक खेले गए 7 मैचों में 164 रन बना चुके हैं।

कप्तानी भी कर चुके हैं
मैडिंसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2013 और 2014 में दो T20 मैच खेले हैं। भारत और दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेले इन दो मैचों में मैडिंसन ने कुल 38 रन बनाए। हाल ही में मैडिसन ने बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। 24 साल के मैडिंसन ने बिग बैश की 7 पारियों में 141 रन बटोरे। मैडिसन 24 जुलाई को सेंट लूसिया के ख़िलाफ़ होने वाले मैच में गुयाना अमेंज़न वॉरियर्स के लिए मैदान में उतरेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यू साउथ वेल्स, कैरिबियाई प्रीमियर लीग, मार्टिन गुप्टिल, New South Wales, Nic Maddinson, निक मैडिनसन