विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2016

PAKvsNZ : पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हुए मिचेल सैंटनर

PAKvsNZ : पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हुए मिचेल सैंटनर
मिचेल सैंटनर (फाइल फोटो)
वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल सेंटनर पाकिस्तान के खिलाफ क्राइस्टचर्च में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. घरेलू मैच की तैयारी के समय उन्हें कलाई में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.

एक बयान में न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा है कि उनकी चोट का एक्सरे कराया गया है जिसमें फ्रैक्चर का पता चला है. उनके हेमिल्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलने पर भी संदेह बना हुआ है.

टीम के कोच माइक हेसन ने कहा, "भारत के लंबे दौर के बाद मिशेल का पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले चोटिल हो जाना निराशाजनक है. हम इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि वह दूसरे टेस्ट मैच में भी खेल पाएंगे या नहीं."

कीवी टीम और पाकिस्ताान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 17 नवंबर से खेला जाएगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिचेल सैंटनर, पाकिस्तान क्रिकेट, न्यूजीलैंड क्रिकेट, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, Mitchell Santner, Pakistan Cricket, New Zealand Cricket, Pakistan Vs New Zealand
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com