
4.5 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो, झन्नाटेदार शॉट छह रन जोड़ दिए गए हैं वॉर्नर के अकाउंट में!! छोटी गेंद जो बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर दर्शकदीर्घा में काफी दूर गिरी मिले आध दर्जन रन|
4.4 ओवर (1 रन) इस बार अंदर की तरफ लाइ गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे लेग साइड पर खेला और सिंगल भाग लिया|
4.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
4.2 ओवर (1 रन) छोटी गेंद, ऑन साइड पर पुल लगाया, एक ही रन बटोर पाए|
4.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद पर सिंगल आया, पैड्स की गेंद को हलके हाथों से स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| सिंगल हासिल किया|
3.6 ओवर (0 रन) अच्छा ओवर यहाँ पर ऑस्ट्रेलिया के नज़रिये से होता हुआ, इस ओवर में आए 15 रन!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर खेला, रन नहीं आया|
3.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर पुश किया, रन नहीं मिल सका|
3.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|
3.3 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
3.2 ओवर (4 रन) चौका!!! चीकी शॉट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद को आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| उछाल को भली भाँती परख लिया था| गैप मिला और गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
3.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! मिचेल मार्श ने अपना खाता पहली ही गेंद पर सिक्स लगाकर खोला| पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, बल्ले और गेंद का हुआ शानदार ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
2.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई सफ़ल ओवर की समाप्ति| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की आर खेला, रन नहीं आया|
2.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
2.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
मिचेल मार्श बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
2.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! ट्रेंट ने कप्तान को किया पवेलियन की ओर सेंट!! कॉट डैरेल मिचेल बोल्ड ट्रेंट बोल्ट| एक बेहतरीन स्लाइडिंग कैच मिचेल द्वारा लपका गया| बाउंसर से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया था| फिंच ने उसपर पुल लगाया, मिस टाइम हुए, हवा में खिल गई गेंद, काफी दूर भागते हुए फील्डर अपने बाएँ ओर स्लाइड किया और अंत में एक बढ़िया कैच लपका| 5 रन बनाकर फिंच लौटे पवेलियन, 15/1 ऑस्ट्रेलिया|
2.2 ओवर (4 रन) चौका! क़दमों का इस्तेमाल और फिंच हिटिंग!! बेहतरीन टाइमिंग, तीर के माफिक निकल गई गेंद लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए|
2.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर रखी गई गेंद को कट किया, फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं हुआ|
1.6 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ कट शॉट खेलने गए| टप्पा खाने के बाद गेंद अंदर की ओर आई और भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टम्प्स को मिस करती हुई शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई जहाँ से एक रन मिला|
1.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
1.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
1.3 ओवर (4 रन) शॉट!!! शानदार कट शॉट चार रन के लिए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया| पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए| दबाव कुछ कम होगा बल्लेबाजों पर से यहाँ पर| काउंटर अटैक बल्लेबाज़ द्वारा| फील्डर ने छलांग लगाई लेकिन उनसे काफी ऊपर थी गेंद|
1.2 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार शॉट यहाँ पर डेविड वॉर्नर के बल्ले से देखने को मिला| फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
1.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद को पुल शॉट खेलने गए लेग साइड की ओर, बॉल टप्पा खाकर उछाल के साथ बल्ले के स्टीकर के पास लगकर मिड ऑन की ओर हवा में गई लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर पहुंची|
दूसरे छोर से टिम साउदी गेंदबाज़ी करने आए...
0.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर ने इसे नकार दिया| फील्डिंग टीम ने काफी देर तक सोचा लेकिन रिव्यु नहीं लिया| सही फैसला था ये, बल्लेबाज़ काफी आगे आकर खेल रहे थे इस वजह से ये आउट नहीं दिया जाता| पैरों पर डाली गई थी गेंद जिसे फ्लिक मारने गए थे और पैड्स पर खा बैठे थे गेंद|
0.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
0.3 ओवर (1 रन) पहला रन इस रन चेज़ में आता हुआ, लेट कट शॉट का किया इस्तेमाल और सिंगल हासिल हुआ|
0.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल वॉर्नर के खिलाफ| रूम नहीं दिया जा रहा है अबतक उन्हें|
0.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई है शुरुआत| बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, इस गेंद को बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन हासिल किया| 5 के बाद 40/1 ऑस्ट्रेलिया| 90 गेंदों पर 133 रनों की दरकार|