New Zealand vs Afghanistan: न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच बुधवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 का मुकाबला (Match abandoned due to rain) बारिश के कारण बिना गेंद फेंके रद्द कर दिया गया है. मैच (NZ vs AFG) रद्द होने की वजह से दोनों टीमों में मैच पॉइंट्स बाट दिए गए हैं. इससे पहले इसी स्टेडियम में इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच बारिश से बाधित मैच खेला गया. न्यूजीलैंड की तरह इंग्लैंड को भी बारिश की वजह से नुकसान उठाना पड़ा. आयरलैंड DLS मेथड से मैच जीत गई. कीवी टीम के लिए सेमीफाइनल की रेस अब थोड़ी और मुश्किल हो सकती है. न्यूजीलैंड ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. जबकि, अफगानिस्तान को पिछले मैच में इंग्लैंड से हार नसीब हुई थी. सुपर 12 ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड के 2 मैचों में 3 अंक हो गए हैं और अफगानिस्तान के नाम दो मैचों में एक अंक हैं.
Rain plays spoilsport at the MCG 🌧
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 26, 2022
Afghanistan and New Zealand share points after the match is called off!#T20WorldCup | #NZvAFG pic.twitter.com/6NrtUpBbLd
New Zealand vs Afghanistan, 21st Match, Super 12 Group 1 - Cricket Score Commentary
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं