विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2016

'दागी' गेंदबाज आमिर पर कसा था ताना, न्यूजीलैंड के स्टेडियम एनाउंसर को फटकार

'दागी'  गेंदबाज आमिर पर कसा था ताना, न्यूजीलैंड के स्टेडियम एनाउंसर को फटकार
मोहम्‍मद आमिर (फाइल फोटो)
वेलिंगटन: न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने यहां तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पर तंज कसने के लिए स्टेडियम एनाउंसर को फटकार लगाई है।

मेहमान टीमों के खिलाफ घरेलू मैचों में वर्षों से एनजेडसी के लिए घोषणाएं करने वाले मार्क मैकलियोड ने वेस्टपैक स्टेडियम में आमिर के एक स्पैल के दौरान 'कैश रजिस्टर' का 'साउंड इफेक्ट' चलाया था। कैश रजिस्टर का इस्तेमाल नकद राशि रखने के लिए किया जाता है।

पाक टीम से माफी मांग चुके हैं : डेविड वाइट
एनजेडसी के सीईओ डेविड वाइट ने कहा कि इसके बाद से वह पाकिस्तान टीम से माफी मांग चुके हैं और अब मैकलियोड को सार्वजनिक तौर पर फटकार लगाई है। गौरतलब है कि 23  वर्षीय तेज गेंदबाज आमिर 2010 स्‍पॉट फिक्सिंग प्रकरण में अपनी भूमिका के लिए निलंबन और जेल की सजा काटने के बाद अपने पहले अंतरराष्ट्रीय दौरे पर आए हैं।

वाइट ने फेयरफैक्स न्यूजीलैंड से कहा, 'मुझे लगता है कि यह (साउंड इफेक्ट देना) अनुचित और अपमानजनक था। मैंने माफी मांगने के लिए पाकिस्तान के टीम प्रबंधन से संपर्क किया और उन्हें आश्वासन दिया कि ऐसा दोबारा नहीं होगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहम्‍मद आमिर, टी-20 मैच, न्‍यूजीलैंड क्रिकेट, स्‍टेडियम एनाउंसर, Stadium Announcer, New Zealand Cricket, T-20 Match, Mohammad Amir