
इन दिनों अगर ये कहें कि न्यूजीलैंड की टीम आग उगल रही है, तो एक बार को बिल्कुल भी गलत नहीं ही होगा! अब आप देख ही रहे हैं कि टी20 में भारत से धुलने के बाद न्यूजीलैंड ने विराट कोहली की टीम पलटवार करते हुए वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से मात दी. और अब जब ऐसा परिणाम आया, तो फिर फिर न्यूजीलैंड के चयनकर्ता गाविन लॉर्सन ने अपनी टीम की कामयाबी का श्रेय आईपीएल को देने में भी संकोच नहीं किया. गाविल लार्सन पूर्व राष्ट्रीय गेंदबाज भी रहे हैं और उन्होंने 8 टेस्ट और 121 वनडे न्यूजीलैंड के लिए खेले हैं.
Selector Gavin Larsen doing the rounds on @skysportnz and @radiosportnz following the ODI squad announcement earlier today #NZvSL pic.twitter.com/eSgKE74FrB
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 27, 2018
यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने खोला अंडर-19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन परफॉरमेंस का राज़
अब गाविन लार्सन ने कहा कि आईपीएल के लिए अलग विंडो बनाने के फैसले ने न्यूजीलैंड क्रिकेटरों को बेहतर बनाने में बड़ी भूमिका अदा की है. लार्सन और कोच गैरी स्टीड (मुख्य चयनकर्ता भी) के दो सदस्यीय पैनल पर देश के खिलाड़ियों के विकास के देख-रेख की जिम्मेदारी है. साथ ही क्रिकेट बोर्ड ने भी सुनिश्चित किया है कि आईपीएल इस योजना का हिस्सा हो. न्यूजीलैंड की वनडे टीम में 90 के दशक में नियमित रूप से खेलने वाले लार्सन ने कहा, ‘यह स्पष्ट है. हमारे अनुबंध में साफ है कि अगर किसी फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों को चुना है तो उन्हें आईपीएल विंडो के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.'
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे भारतीय पेस बैटरी ने पहले टेस्ट से पहले कीवियों को दिखायी पावर
उन्होंने कहा, ‘जब हमारे खिलाड़ियों केा आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा चुना जाता है तो वे अपने खेल में सुधार कर सकते हैं. हम खिलाड़ियों में होने वाले सुधार को देख रहे हैं जो क्रिकेट के विकास का शानदार हिस्सा है.' लार्सन ने स्वीकार किया कि कार्यक्रम बनाना चुनौती हो सकता है लेकिन साथ ही इससे ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है'. उन्होंने कहा, ‘कार्यक्रम को लेकर कुछ छोटी चुनौतियां आती हैं, जैसे इंग्लैंड दौरा जो आईपीएल तक खत्म किया जा सकता है. इसलिए खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर चुनौती आती है.'
VIDEO: पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी, स्पेशल स्टोरी.
लार्सन ने कहा कि न्यूजीलैंड क्रिकेट और खिलाड़ियों के बीच संबंध काफी शानदार हैं क्योंकि बोर्ड उनकी वित्तीय रूप से बेहतर होने की जरूरत को समझता है, जिसके लिए फ्रेंचाइजी लीग, काउंटी क्रिकेट और ब्रिटेन में क्लब क्रिकेट खेलना अहम है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं