
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 मुकाबले के साथ एक और टी20 मुकाबला खेला जा रहा था जिसमें न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड (Scotland vs New Zealand) की टीमें आमने सामने थीं. न्यूजीलैंड की टीम ने स्कॉटलैंड के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई है. इस टीम ने अपने टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला.
Record score! The team's highest ever T20I total. Mark Chapman top scoring with 83 while @braceyourself10 made 61. Follow play LIVE with @sparknzsport. LIVE scoring | https://t.co/cQPTK0AsGF #SCOvNZ pic.twitter.com/pp5qcAPbMx
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) July 29, 2022
दो टी20 मैचों की इस सीरीज का पहला मैच पहले ही न्यूजीलैंड जीत चुकी है. पहला मुकाबले न्यूजीलैंड ने 68 रनों से जीता था. इस मैच में न्यूजीलैडं की टीम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवरों में 254 रन बना डाले. न्यूजीलैंड की तरफ से Mark Chapman ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए वहीं Michael Bracewell 61 रन बनाकर नाबाद रहे.
अपने टी20 इतिहास में न्यूजीलैंड ने इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए. इससे पहले न्यूजीलैंड के टी20 के सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो निम्नलिखित हैं.
254/5 बनाम स्कॉटलैंड, 2022*
243/5 बनाम वेस्टइंडीज, 2018
243/6 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं