विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2015

टेलर-विलियम्सन के शतकों से न्यूज़ीलैंड की इंग्लैंड पर जोरदार जीत

टेलर-विलियम्सन के शतकों से न्यूज़ीलैंड की इंग्लैंड पर जोरदार जीत
एएफपी
नई दिल्ली: रॉस टेलर के लगातार दूसरे वनडे शतक और केन विलियम्सन के शानदार शतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को तीन विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है।

साउथम्पटन में खेले गए मुक़ाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.2 ओवरों में 302 रन बनाए। इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने अगर 50 ओवर तक विकेट पर टिकने का दमखम दिखाया होता तो उनका स्कोर 350 रन के पार पहुंच सकता था।

लेकिन पहला वनडे मैच खेल रहे बेन व्हीलर और टिम साउदी के तीन-तीन विकेटों की बदौलत इंग्लैंड की पूरी पारी 46वीं ओवर में ऑलआउट हो गई।

वैसे ये पहला मौका है जब इंग्लैंड की टीम ने लगातार तीन वनडे मैचों में 300 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाया है। इंग्लैंड की ओर से कप्तान ऑइन मोर्गन ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए। उनके अलावा बेन स्टोक्स ने 68 और जो रूट ने 54 रनों का योगदान दिया।

इसके जवाब में कीवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। मार्टिन गप्टिल दो रन और कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम 11 रन पर आउट हुए। लेकिन केन विलियम्सन और रॉस टेलर ने तीसरे विकेट के लिए 206 रन जोड़कर न्यूज़ीलैंड का पलड़ा मज़बूत रखा।

केन विलियम्सन ने 118 रन बनाए, जबकि रॉस टेलर ने 110 रनों का योगदान दिया। इन दोनों का विकेट झटकने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने मैच में वापसी की कोशिश जरूर की लेकिन कीवी के निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने टीम को एक ओवर शेष रहते जीत दिला दी।

न्यूज़ीलैंड की ओर से शतक बनाने वाले और इंग्लैंड की पारी में मोर्गन का बेशकीमती विकेट झटकने वाले केन विलियम्सन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सीरीज का चौथा मैच 17 जून को नाटिंघम में खेला जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, टेस्ट मैच सीरीज, England, New Zealand, Test Match Series