विज्ञापन

'भारत को मिल गई 'त्रिमूर्ति, नवजोत सिंह सिद्धू ने किसे बताया-वर्ल्ड क्रिकेट का फ्यूचर स्टार

Navjot Singh Sidhu react on Future star of World cricket: भारत के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो विश्व क्रिकेट का अगला सुपरस्टार मानते हैं.

'भारत को मिल गई 'त्रिमूर्ति, नवजोत सिंह सिद्धू ने किसे बताया-वर्ल्ड क्रिकेट का फ्यूचर स्टार
Navjot Singh Sidhu big Statement on Sai Sudharsan
  • नवजोत सिंह सिद्धू ने साई सुदर्शन को विश्व क्रिकेट का भविष्य और भारत का फ्यूचर सुपरस्टार बताया है
  • सिद्धू ने सुदर्शन की बल्लेबाजी तकनीक, शारीरिक संतुलन और गेंदबाजी पर प्रतिक्रिया के तेज विश्लेषण की तारीफ की.
  • उन्होंने शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को भारत के नए टॉप तीन बल्लेबाज और त्रिमूर्ति के रूप में माना
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Navjot Singh Sidhu on Future star of World cricket : भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो विश्व क्रिकेट का स्टार मानते हैं. सिद्धू ने अपने यूृट्यूब चैनल पर बात करते हुए भारत के उस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है. पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज ने साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को विश्व क्रिकेट का फ्यूचर करार दिया है. सिंद्धू ने साई सुदर्शन को लेकर बात की और कहा, "देखिए मैं हमेशा से आईपीएल के टाइम से कह रहा हूं कि यह फ्यूचर है भारतीय क्रिकेट का साईं  सुदर्शन.  इंस्पाइट ऑफ़ द फैक्ट कोई दुनिया कुछ कहे भी कहे.. आप उनके हेड को देखिए.. हेड की पोजीशन देखिए. आप उनका बॉडी वेट ट्रांसफर  होता देखिए. आप उनका एफर्टलेस क्रिकेट  देखिए. कितनी जल्दी वो लाइन को पिक करते हैं और दोनों तरफ दोनों तरफ ऑफ और ऑन साइड  फिर दोनों पैर बैकफुट पे और अगले पैर पे.. फ्यूचर सुपर स्टार है". (Navjot Singh Sidhu on Sai Sudharsan)

Latest and Breaking News on NDTV

सिद्धू ने ये भी माना है कि "भारत को अब शुभमन गिल, यशस्वी जायसवला और साई सुदर्शन के रूप में टॉप 3 बल्लेबाज मिल चुका है जो भारत के अगला नया  'त्रिमूर्ति है जो आने वाले समय में भारत के लिए कई रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलेंगे."

पांचवें टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 204 रन बना लिए थे. पहली पारी में साई ने 108 गेंद का सामना करते हुए 38 रन की संघर्ष भरी पारी खेली थी. ओवल की मुश्किल पिच पर साई ने अपनी पारी में 6 चौके लगाए थे. 

मैच की बात करें तो भारतीय टीम में वापसी कर रहे करुण नायर ने अर्धशतक जड़ा लेकिन गस एटकिंसन और जोश टंग की धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड ने पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के वर्षा से प्रभावित पहले दिन  स्कोर छह विकेट पर 204 रन करके अपना पलड़ा भारी रखा. एटकिंसन (31 रन पर दो विकेट) और टंग (47 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और गेंदबाजी की अनुकूल परिस्थितियों में नायर के अलावा उसका कोई अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. बारिश के कारण पहले दिन 64 ओवर का ही खेल संभव हो पाया.

भारत ने 153 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद नायर (नाबाद 52 रन, 98 गेंद, सात चौके) और वाशिंगटन सुंदर (नाबाद 19 रन) ने सातवें विकेट के लिए 51 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को वापसी दिलाने का प्रयास किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com