विज्ञापन

18 साल पहले कॉमेडी शो जीतने के बाद सिद्धू के गले लग कर खूब रोए थे कपिल शर्मा, पुराना वीडियो वायरल

आज से 18 साल पहले जब कपिल शर्मा ने कॉमेडी शो जीता था, तो वह अपने पिता को याद कर स्टेज पर खूब रोए थे.

18 साल पहले कॉमेडी शो जीतने के बाद सिद्धू के गले लग कर खूब रोए थे कपिल शर्मा, पुराना वीडियो वायरल
कॉमेडी शो जीतने के बाद खूब रोए थे कपिल शर्मा
नई दिल्ली:

इंडिया के नंबर 1 कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बहुत ही नीचे तबके से अपने करियर की शुरुआत की थी. आज उनकी कॉमेडी से ना सिर्फ 140 करोड़ वासियों का देश, बल्कि पूरी दुनिया ठहाके लगाती है. कपिल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब वह कॉमेडी लाइन में स्ट्रगल कर धीरे-धीरे ट्रॉफी अपने नाम कर रहे थे. हम आपको दिखाने जा रहे हैं एक कॉमेडी शो का वो वीडियो, जिसे देखने के बाद पहले तो आप कपिल शर्मा को पहचान नहीं पाएंगे और फिर आप उनकी इस जीत पर आंसू बहाएंगे. दरअसल, इस वीडियो में कपिल शर्मा और चंदन प्रभाकर ने जीत के बाद इमोशनल होते दिख रहे हैं.

जब जीत के बाद रोए थे कपिल शर्मा
दरअसल, साल 2007 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो के सीजन 3 में कपिल शर्मा ने बाजी मारी थी और चंदन प्रभाकर उपविजेता रहे थे. इस जीत के बाद कपिल और चंदन प्रभाकर दोनों ही रोते हुए नजर आए थे. जीत के बाद कपिल शर्मा ने शो के सभी जज शेखर सुमन और नवजोत सिंह सिद्धू और गेस्ट का अभिवादन किया था और इसके बाद उनकी आंखों से छलक पड़े थे. कपिल शर्मा ने अपनी विनिंग स्पीच में अपने पिता को याद कर अपने आसुओं से सबको रुला दिया था, जबकि वह खुद सिद्धू के गले लगकर सुबक-सुबक कर रोए थे.
 

फैंस भी हुए इमोशनल

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग खूब इमोशनल भी हो रहे हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'माता-पिता के सामने कामयाब होने से बड़ी कोई खुशी नहीं है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'बस कर अब हमें भी रुलाएगा क्या'. तीसरे ने लिखा है, 'आखिरकार, कपिल आज अपना स्टारडम एन्जॉय कर रहे हैं'. एक और लिखता है, 'कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाती है, यह इसका बड़ा उदाहरण है'. एक अन्य ने लिखा है, 'क्या हाल था कपिल शर्मा का पहले और अब देखो , वक्त बदलने में वक्त लगता है लेकिन जब सही समय आता है सब सही लगता है'. इस वीडियो पर 1 लाख से ज्यादा व्यूज आए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com