विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2024

Virat Kohli: "भारत ही नहीं यह...", विराट की गैरमौजूदगी पर नासिर हुसैन के बयान ने क्रिकेट जगत में मचाई खलबली

Nasser Hussain on Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर पर है.

Virat Kohli: "भारत ही नहीं यह...", विराट की गैरमौजूदगी पर नासिर हुसैन के बयान ने क्रिकेट जगत में मचाई खलबली
Nasser Hussain on Virat Kohli Absense in IND vs ENG Test Series

Nasser Hussain on Virat Kohli: टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच से निजी कारणों की वजह से बाहर रहे लेकिन अब बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम स्क्वाड के ऐलान से पहले जो खबरे आ रहे वो ये है की विराट तीसरे और चौथे टेस्ट मैच से भी बाहर रह सकते है और आखिरी टेस्ट में भी उनका खेलने पर कुछ साफ़ तौर पर नहीं कहा जा सकता है, इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ किसी भी टीम को विराट कोहली जैसे खिलाड़ी की कमी तो खलेगी ही और इसी पर बात पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बड़ा बयां दें दिया है, जी हां विराट की गैरमौजूदगी को लेकर नासिर हुसैन ने कहा है की टीम को विराट की कमी खल रही है.

विराट को लेकर नासिर हुसैन ने कहा 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain on IND vs ENG Test) का मानना है कि विराट कोहली जैसे खिलाड़ी का आगामी टेस्ट मैच में नहीं खेलना सिर्फ भारतीय टीम ही नहीं बल्कि सीरीज और विश्व क्रिकेट के लिए झटका है. हुसैन ने हालांकि भारतीय क्रिकेटर के व्यक्तिगत जिंदगी को प्राथमिकता देने का भी समर्थन किया. कोहली की उपलब्धियों और क्रिकेट में योगदान की प्रशंसा करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान (Nasser Hussain on Virat Kohli Rest) ने कहा कि उन जैसा खिलाड़ी 15 साल तक खेल की सेवा करने के बाद अपने परिवार के साथ समय बिताने का हकदार है. पांच टेस्ट की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर है.

हुसैन ने ‘स्काई स्पोर्ट्स' पर कहा

‘‘हां, अभी पुष्टि नहीं हुई है. ये सब अटकलें हैं, वह अगले दो टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं. अगले कुछ घंटों में वे अपनी टीम घोषित करेंगे. यह अगले तीन टेस्ट मैच के लिए होगी या नहीं, कुछ भी अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह झटका होगा. यह भारत के लिए झटका होगा. यह श्रृंखला के लिए झटका होगा. यह विश्व क्रिकेट के लिए झटका होगा. यह एक विशेष श्रृंखला होने जा रही है. यह पहले ही शुरू हो चुकी है. पहले दो मैच काफी शानदार रहे.'' उन्होंने कहा, ‘‘खेल को विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों का भी ध्यान रखने की जरूरत है. वह पिछले 15 साल से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं और अगर उन्हें परिवार के साथ रहने के लिए खेल से ब्रेक की जरूरत है तो हम उन्हें शुभकामनायें देते हैं.''

हुसैन ने कहा, ‘‘भले ही इस कारण हमें एंडरसन बनाम कोहली का दिलचस्प मुकाबला देखने को नहीं मिले जैसा हमने पिछले कुछ वर्षों में देखा है तो भी ठीक है, लेकिन कोहली और उनका परिवार और उनकी निजी जिंदगी सबसे ऊपर है '' हुसैन ने यह भी कहा कि कोहली की जगह लेना मुश्किल है लेकिन उन्हें केएल राहुल के अंतिम एकादश में शामिल होने की उम्मीद है जो दर्द के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाये थे. उनहोंने कहा, ‘‘विराट कोहली खेल और किसी श्रृंखला के खेलने वाले महान बल्लेबाजों में से एक हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com