
- भारत ने मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से इंग्लैंड को छह रनों से हराया
- नासिर हुसैन ने भारत की लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण पांच मैचों की सीरीज में बराबरी हासिल करने को सही बताया
- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने सिराज के पांच विकेट लेने और भारत की वापसी की प्रशंसा की
Nasser Hussain on India Oval Test Win vs ENG: ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर छह रनों की मामूली जीत के बाद, पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम पिछले छह हफ़्तों में खेले गए अच्छे क्रिकेट के कारण पांच मैचों की सीरीज़ 2-2 से बराबर करने की हक़दार थी. मोहम्मद सिराज के 5-104 और प्रसिद्ध कृष्णा के 4-126 के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज़ 2-2 से बराबर कर ली. दोनों ने सुनिश्चित किया कि भारत 374 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को 367 रनों पर समेटने के लिए ज़रूरी चार विकेट हासिल कर ले.
नासिर हुसैन ने भारत की जीत पर कहा (Nasser Hussain on Team India Win vs ENG)
"अगर इंग्लैंड 3-1 से सीरीज जीत जाता तो यह एक शर्मनाक स्थिति होती. भारत ने इस सीरीज में जितना अच्छा क्रिकेट खेला है, उसके लिए वह 2-2 से बराबरी का हकदार है. भारत इस अंतिम स्कोर का हकदार था, और सिराज का अंतिम विकेट लेना बहुत ही जरूरी था," नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने कहा
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने पांचवें दिन भारत की वापसी के लिए सिराज की सराहना की. "भारत को बधाई. वे शुरू से ही प्रतिस्पर्धी रहे हैं. कल दोपहर वे बेबस और दबे हुए से लग रहे थे - जब ब्रुक और रूट इतनी शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तो मानो खेल ही खत्म हो गया था." "लेकिन उन्होंने मोहम्मद सिराज के ज़रिए वापसी की, जिन्होंने 104 रन देकर 5 विकेट लिए. शानदार. यह कैसी सीरीज़ रही. कई बार यह बेहद रोमांचक, तनावपूर्ण और तीखा रहा, लेकिन इन दोनों टीमों ने शानदार मुकाबला दिया."
बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल में, भारत के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने कहा कि ओवल में भारत की चमत्कारी जीत, उनकी विदेशी धरती पर सबसे बड़ी टेस्ट जीतों में से एक है. "मैं निःशब्द हूँ. यह एक और वापसी की कहानी है. यह निश्चित रूप से भारत की विदेश में सबसे बड़ी टेस्ट जीतों में से एक है."
"मोहम्मद सिराज - जब भारत शीर्ष पर था, तब हैरी ब्रुक की गेंद पर मौका चूकने वाले वही खिलाड़ी थे. उन्होंने वापसी की और पाँच विकेट और आखिरी विकेट लिया. इस पूरी सीरीज़ में उन्होंने जो मेहनत की है, उसे देखते हुए यह उचित ही है कि उन्होंने आखिरी विकेट लिया." "2-2 ही एकमात्र उचित स्कोरलाइन है. पहले मैच से ही, मुकाबला बहुत करीबी और कड़ा रहा है और 2-2 इन दोनों टीमों और उनके खेलने के तरीके को दर्शाता है," उन्होंने कहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं