केंद्रीय मंत्री फारूख अब्दुल्ला ने बुधवार को एन श्रीनिवासन का पक्ष लेते हुए कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष सम्मानीय व्यक्ति हैं और वह उच्चतम न्यायालय की सलाह के अनुरूप काम करेंगे। श्रीनिवासन ने आज मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया।
आईपीएल फिक्सिंग मामले की निष्पक्ष जांच के लिए पद छोड़ने की उच्चतम न्यायालय की सलाह पर उन्होंने चुप्पी साध रखी है। जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ के भी अध्यक्ष अब्दुल्ला ने कहा कि श्रीनिवासन खुद को निर्दोष साबित करेंगे। उन्होंने यहां बडगाम जिले में लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान कहा, 'वह (श्रीनिवासन) सम्मानीय व्यक्ति है। वह वही करेंगे जो उच्चतम न्यायालय उनसे चाहता है और वह साबित करेंगे कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।'
अब्दुल्ला से पूछा गया कि आखिर श्रीनिवासन अपना पद क्यों नहीं छोड़ रहे हैं, उन्होंने कहा, 'उन्हें दो दिन का समय दिया गया है। इसलिए दो दिन पूरे होने तक इंतजार करो।'
अब्दुल्ला से पूछा गया कि क्या वह श्रीनिवासन को पद छोड़ने के लिए कहेंगे, उन्होंने कहा कि वह उनसे कुछ भी आग्रह नहीं करेंगे। यह उनका फैसला होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं